डोंगरे नगर क्षेत्र में स्थित बोधि इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर आए हैं। ठोड़ी और चेहरे आदि स्थानों पर भी चोट आई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर है। उसके नीचे कूदने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह स्कूल में मोबाइल लेकर आया था तथा वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इस संबंध में उसके पैरेंट को स्कूल में बुलाया गया था। जिसे लेकर तनाव में आकर उसके द्वारा नीचे कूदना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस व प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। वहीं नीचे कूदने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
जानकारी के अनुसार स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आना मना है। इसके बाद भी करीब 15 वर्षीय छात्र दो दिन पहले फोन लेकर स्कूल पहुंचा था। उसने अपनी क्लास का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। यह बात स्कूल प्रबंधन के संज्ञान में आई तो प्रबंधन ने उसके पैरेंट को बात करने के लिए शुक्रवार सुबह स्कूल बुलाया था। इसी बीच सुबह करीब दस बजे वह स्कूल की तीसरी मंजिल पर दौड़ता हुआ नीचे कूद गया। इससे वह घायल हो गया। उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि प्राचार्य द्वारा कक्ष में छात्र को समझाया जा रहा था, तभी वह कक्ष से बाहर निकला और दौड़ने लगा, उसे पकड़ने के लिए एक-दो लोग दौड़े और वे उसे पकड़ पाते उसके पहले ही उसनी तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी, एसडीएम आर्ची हरित आदि स्कूल पहुंचे तथा घटनाक्रम की जानकारी ली।
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी बने ब्लैकमेलर; दो आरक्षक सस्पेंड, युवक-युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पैसे ऐंठे
पिता ने कहा- क्यों बुलाया था पता नहीं
मीडियाकमिर्यों द्वारा चर्चा करने पर छात्र के पिता ने बताया कि उनका पुत्र पढ़ाई के साथ खेल में भी होशियार है। वह स्केटिंग का नेशनल खिलाड़ी है। दो बार स्टेट भी खोल चुका है और आठ दिन बाद उसे नेशनल खेलने जाना था। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें स्कूल मिलने के लिए बुलाया था। स्कूल पहुंचे तो पता चला कि बेटा नीचे गिर गया है। उसे अस्पताल ले जाया गया। स्कूल प्रबंधन से उनकी बात नहीं हो पाई कि उन्हें क्यों मिलने बुलाया था। बेटे की स्कूल से कभी शिकायत नहीं आई, जब भी छुट्टी की जरूरत होती और खेलने जाना होता तो स्कूल से छुट्टी दी जाती थी, स्कूल प्रबंधन हमेशा सहयोग करता है। बेटे ने यह कदम क्यों उठाया, अभी पता नहीं है। उसकी तबीयत ठीक हो जाए, फिर उससे बात करूंगा तथा स्कूल प्रबंधन से घटनाक्रम के बारे में बात करेंगे।
शायद डरकर नीचे कूदा
शहर एसडीएम आर्ची हरित ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि प्राथमिक तौर पर पता चला है कि छात्र आठवीं कक्षा में है। ऐसा समझ में आ रहा है कि शायद वह स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आया था, जिसके कारण प्राचार्य ने उसके पैरेंट को स्कूल बुलाया था। इसके कारण शायद छात्र बहुत डर गया होगा तथा दौड़कर थर्ड फ्लोर से नीचे कूद गया। उसका इलाज चल रहा है, उसकी हालत स्थिर है। क्या घटनाक्रम हुआ पता करने की कोशिश कर रहे है। वह स्केटिंग का अच्छा खिलाड़ी है, वह नार्मल बच्चा है। मामले की जांच की जा रही है। उधर, स्कूल संचालक राजेंद्र पितलिया ने बताया कि छात्र ने स्कूल में मोबाइल फोन लाकर क्लास रूम का वीडियो बनाया था और अपनी पर्सनल आईडी पर इस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। यह बात संज्ञान में आने पर इसके पैरेंट को बुलाया गया था। छात्र को समझाइश दी गई थी और समझ गया था। इसी दौरान अचानक उसने दौड़ लगा दी और नीचे कूद गया। छात्र स्टेबल है और बात कर रहा है। स्कूल प्रबंधन की तरफ से उसे सारी मेडिकल सुविधाएं मुहैया करा दी गई हैं। स्कूल का कोई दोष नहीं है।