{"_id":"69298314efc15eebac0dee4d","slug":"video-the-wife-of-the-martyr-from-rajgarh-village-will-discuss-tea-with-the-cm-2025-11-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद: राजगढ़ गांव के शहीद की पत्नी सीएम से करेंगी चाय पर चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद: राजगढ़ गांव के शहीद की पत्नी सीएम से करेंगी चाय पर चर्चा
क्षेत्र के राजगढ़ गांव के शहीद सिपाही जिले सिंह की पत्नी रामवती हिसार केंट में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से चाय पर चर्चा करेंगी। सिपाही जिले सिंह 1963 में जाट रेजिमेंट में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। 1965 में भारत पाकिस्तान की लड़ाई में सिपाही जिले सिंह शहीद हो गए। शहीद की पत्नी 87 वर्षीय रामवती को हिसार में आयोजित कार्यक्रम के लिए निमंत्रण मिला है जहां पर वो प्रदेश के मुख्यमंत्री से चाय पर चर्चा करेंगी। हिसार कैंट में आयोजित कार्यक्रम में जुलाना खंड 4 महिलाएं भाग लेंगी जिनमें एक शामलों कलां, पड़ाना, बीबीपुर, राजगढ़ की महिलाएं शामिल हैं। कार्यक्रम में रामवती आर्मी कमांडर और मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगी। पूर्व सैनिक वेल्फेयर संगठन के उप प्रधान नरेंद्र लाठर ने बताया कि पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पूर्व सैनिकों के परिजनों से चर्चा करेंगे। जुलाना क्षेत्र से 4 महिलाएं कार्यक्रम में भाग लेंगी जोकि गौरव की बात है। सिपाही जिले सिंह 1965 लड़ाई दुश्मन के साथ लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए थे। नरेंद्र लाठर ने कहा कि हमें शहीदों का पूरा मान सम्मान करना चाहिए क्योंकि उन्हीं के बलिदान की बदौलत हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। शहीद की पोती प्रीती ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ उनकी दादी बात करेंगी जोकि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इसी को लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।