बड़वानी जिला मुख्यालय के पास शुक्रवार शाम को एक युवक ने छोटी कसरावद स्थित बड़े पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। शहर पुलिस थाना से शाम करीब 7.15 बजे एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नदी में कूद गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम प्रभारी मुकेश मीणा के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। देर शाम अंधेरा बढ़ जाने के कारण टीम प्रारंभिक सर्चिंग के बाद लौट गई।
शनिवार सुबह एसडीआरएफ टीम कसरावद पुल पर दोबारा पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्चिंग के दौरान टीम को वह व्यक्ति पुल से करीब एक किलोमीटर दूर, नदी किनारे झाड़ियों के बीच एक पेड़ पर बैठा हुआ दिखाई दिया। टीम ने बोट की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़ें- Maulana Madani: 'लव जिहाद' जैसे शब्दों पर मौलाना महमूद मदनी ने जताई आपत्ति, सुप्रीम कोर्ट पर की विवादित टिप्पणी
मुकेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार शाम कसरावद पुल से कूदने के बाद अंधेरा होने से युवक की तलाश नहीं हो पाई थी। शनिवार सुबह जब टीम ने तलाश शुरू की तो वह युवक कसरावद पुल से करीब एक किमी दूर सात मात्रा स्थल के पास नदी में स्थित एक पेड पर बैठा दिखाई दिया। वह रातभर पेड़ पर बैठा रहा।
टीम ने उसे सुरक्षित निकाला। मुकेश मीणा ने बताया कि युवक की पहचान शहर की डीआरपी लाइन निवासी हीरालाल बर्डे 38 वर्ष के के रूप में हुई है और उसकी पत्नी बड़वानी कोतवाली में महिला आरक्षक हैं। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है।