मध्यप्रदेश के कटनी जिले में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा टल गया, जब लगभग 5 बजे एक निजी हेलीकॉप्टर अचानक आसमान से नीचे उतरते हुए सलैया–सिहोरा ग्राम के पास दिखाई दिया। हेलीकॉप्टर को नीचे आते देख शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। खितौली चौकी प्रभारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के दौरान अफरा–तफरी जरूर मची, लेकिन सौभाग्य से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
हेलीकॉप्टर उड़ा रहे पायलट सिमरन सिंह, निवासी पटियाला, ने बताया कि वे संजय ग्रुप ऑफ कंपनी के हेलीकॉप्टर को बनारस से जबलपुर लेकर जा रहे थे। उड़ान के दौरान अचानक हेलीकॉप्टर के इंजन में तेज़ वाइब्रेशन और पॉवर लॉस शुरू हो गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम से संपर्क कर आपात लैंडिंग की अनुमति ली। इसके बाद क्षेत्र में सुरक्षित स्थान का आकलन कर उन्होंने हेलीकॉप्टर को सलैया–सिहोरा स्कूल मैदान में उतारा। उस समय हेलीकॉप्टर में केवल पायलट ही मौजूद थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार यह हेलीकॉप्टर बैंगलोर स्थित फ्लाइंग कंपनी, संजय घोणावत समूह का है, जो जबलपुर और गोंदिया क्षेत्र में विमानन सेवाएं चलाता है। इसका उपयोग अक्सर सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए किया जाता है। हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी के संबंध में तकनीकी अधिकारी आशीष कुमार सेन ने बताया कि समस्या की सूचना मिलते ही दिल्ली से इंजीनियरों की टीम को कटनी भेजा गया है। टीम के पहुंचते ही हेलीकॉप्टर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने तीन दिवसीय कार्यशाला कल से, दो हजार से जनप्रतिनिधि व अधिकारी होंगे शामिल
आपात लैंडिंग की खबर फैलते ही गांव के लोग, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी संख्या में मैदान में पहुंच गए और हेलीकॉप्टर को देखने लगे। ग्रामीण विजय कुमार यादव ने बताया कि वे खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक हेलीकॉप्टर गांव के ऊपर 3 चक्कर लगाकर सीधा स्कूल मैदान में उतर गया। भीड़ बढ़ती देख बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हेलीकॉप्टर के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाकर डायल-112 की तैनाती कर दी।
प्रशासन ने हेलीकॉप्टर को कवर कर सुरक्षित खड़ा करवा दिया है। दिल्ली से आई विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम इंजन और अन्य पुर्जों की जांच में जुटी है। उम्मीद है कि रविवार तक मरम्मत पूरी कर हेलीकॉप्टर को उड़ान के लिए तैयार कर दिया जाएगा। जब तक तकनीकी समस्या दूर नहीं हो जाती, हेलीकॉप्टर को बरही में ही रोके रखा जाएगा। कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने आपात लैंडिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।