जिले के कैमोर थाना क्षेत्र में देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब बेखौफ बदमाशों ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। मामला कैमोर के भाटिया मोहल्ला का है, जहां रहने वाले शादिल भारती ने रोज की तरह अपनी ऑल्टो कार को घर के बाहर खड़ा किया था। बताया गया कि शादिल रात में सो रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोग उनके घर के बाहर पहुंचे और कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
गाड़ी में लगी ने कुछ ही पलों में पूरी कार को जलकर खाक कर दिया। आग की लपटें उठते ही पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर बाहर आकर आग बुझाने का प्रयास किया था लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही कैमोर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से सबूत जुटाए।
ये भी पढ़ें: Indore: दिन में टूट रहे बीआरटीएस के बस स्टाॅप, रात को हटा रहे रैलिंग, 9 माह में एक किलोमीटर टूटा बीआरटीएस
पीड़ित शादिल भारती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और घटना की मंशा का पता चले।
इस घटना पर कटनी एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि उसकी कार को देर रात पेट्रोल डालकर जला दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे कैमरों समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। कार में आग लगाने की इस वारदात ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में भी डर का माहौल है और वे रात में गश्त बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं।