{"_id":"691b5407ee87c9b82106bfff","slug":"the-accused-escaped-by-jumping-from-the-roof-of-the-tehsil-office-to-escape-from-the-forest-department-katni-news-c-1-1-noi1360-3641459-2025-11-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP Crime: गिरफ्तार करने टीम पहुंची, तहसील कार्यालय कूद भागा आरोपी; वन विभाग से लेकर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Crime: गिरफ्तार करने टीम पहुंची, तहसील कार्यालय कूद भागा आरोपी; वन विभाग से लेकर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: कटनी ब्यूरो Updated Mon, 17 Nov 2025 11:10 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के कटनी जिले से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। मामला कटनी तहसील कार्यालय का बताया गया, जहां गिरफ्तारी से बचने के लिए तहसील कार्यालय की छत में चढ़ गया। आरोपी का ऐसा कारनामा देख पूरे प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक जीआरपी पुलिस ने शांति भंग करने के मामले पर खैर माता मंदिर के समीप रहने वाले 27 वर्षीय कन्हैया बर्मन को नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के अंतर्गत गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया था। जैसे ही कन्हैया को एसडीएम साहब ने कार्यवाही करने के बाद रिलीज किया तभी कन्हैया को एक अन्य मामले में गिरफ्तार करने के लिए तहसील कार्यालय के बाहर वन विभाग की टीम आ खड़ी हुई। वन विभाग की टीम को सामने देखकर कन्हैया के चेहरे पर कुछ पल के लिए बिखरी मुस्कान रफू-चक्कर हो गई। और वन विभाग से बचने के लिए कन्हैया तहसील कार्यालय की छत पर चढ़ गया।
अचानक भागते आरोपी को देख वन विभाग के कर्मी डर गए। आनन फानन पर माधवनगर पुलिस को सूचना देते हुए वन विभाग की टीम तत्काल छत की ओर भागी, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। घटना के बाद से तहसील कार्यालय में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं पुलिस और वन विभाग की टीम घंटों रात तक नई तहसील कार्यालय के छत पर कन्हैया की तलाश करने जुटी रही। हालांकि काफी तलाश के बाद भी कन्हैया पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने बताया संभवतः आरोपी छत से कूद भागा है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी ने बताया कि वन विभाग को एक अन्य मामले में कन्हैया की लंबे समय से तलाश थी। यही वजह थी कि वन विभाग की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए तहसील कार्यालय पहुंची थी। इससे पहले की वन विभाग की टीम उसे गिरफ्तार कर पाती वह भाग कर छत में जा छिपा। आरोपी पर किस मामले पर गिरफ्तारी होना था, जिसकी जानकारी ले रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।