{"_id":"691b59d28acd07bd0f0256ea","slug":"video-two-cattle-run-over-by-vande-bharat-train-train-stopped-for-20-minutes-2025-11-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: वंदे भारत ट्रेन से कटे दो मवेशी, 20 मिनट खड़ी रही गाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: वंदे भारत ट्रेन से कटे दो मवेशी, 20 मिनट खड़ी रही गाड़ी
आगरा कैंट-उदयपुर सिटी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से फतेहपुर सीकरी स्टेशन के समीप दो मवेशी कट गए। ट्रेन के इंजन का मडगार्ड भी क्षतिग्रस्त हो गया। इससे घटनास्थल से करीब 500 मीटर आगे जाकर ट्रेन रुक गई। टेक्निकल स्टाफ ने क्षतिग्रस्त मडगार्ड को खोलकर ट्रेन में रखा। इससे ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे कर्मियों के मुताबिक सोमवार दोपहर लगभग 3:40 बजे 20982 आगरा कैंट से उदयपुर सिटी तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस फतेहपुर सीकरी स्टेशन से निकली। करीब 500 मीटर आगे ही रेलवे ट्रैक पर घूम रहे दो मवेशी ट्रेन की चपेट में आकर कट गए। घटनास्थल से लगभग 500 मीटर आगे जाकर ट्रेन रुकी और उसमें से टेक्निकल स्टाफ ने उतरकर क्षतिग्रस्त हुए मडगार्ड को खोलकर ट्रेन के अंदर रखा। इसके बाद करीब 4:00 बजे ट्रेन आगे को रवाना हो सकी। वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम ने बुलडोजर मंगाकर ट्रैक से मृत मवेशियों के अवशेषों को गड्ढे में दफन करा दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।