{"_id":"691c107b5b1b213a0b070239","slug":"prayagaraj-teenager-murder-case-soldier-arrested-for-murdering-schoolgirl-called-on-pretext-of-marriage-murder-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: इंस्टा पर दोस्ती, प्यार और कत्ल... फौजी ने प्रेमिका को इसलिए मारा, उसके दुपट्टे से बांधे पैर; दफना दी लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: इंस्टा पर दोस्ती, प्यार और कत्ल... फौजी ने प्रेमिका को इसलिए मारा, उसके दुपट्टे से बांधे पैर; दफना दी लाश
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 18 Nov 2025 03:00 PM IST
सार
पटियाला में तैनात फौजी ने प्रयागराज में शादी करने के बहाने बुलाकर छात्रा की चाकू से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने छात्रा के दुपट्टे से पैर बांधे और फिर लाश को जमीन में गाड़ दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
विज्ञापन
Prayagaraj Teenager Murder
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में जमीन में दफन मिली छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने पटियाला में तैनात आरोपी फौजी हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक कुमार (26) को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि इंस्टाग्राम पर दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। उसकी शादी तय होने के बाद से छात्रा अपने साथ शादी का दबाव बना रही थी। इसलिए शादी करने के बहाने बुलाकर उसकी हत्या कर दी।
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत व डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि 10 नवंबर को कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली 11वीं की छात्रा स्कूल जाने के बाद से लापता हो गई थी। इसके बाद 15 नवंबर थरवई के लखरावां गांव के पास जमीन में दफन शव मिला था। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूरी पर बैग मिला। इसमें कॉपी-किताब के अलावा सिंदूर की डिबिया व शीशा था।
एक कॉपी पर दीपक नाम लिखकर उसके आगे मोबाइल नंबर लिखा था। इंस्टाग्राम की चैटिंग से भी सुराग मिले थे। घटना के बाद कैंट थाना क्षेत्र समेत अन्य चौराहों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। बालसन चौराहे पर बाइक सवार आरोपी कैमरे में दिखा, उसके पीछे स्कूल ड्रेस में छात्रा बैठी थी।
Trending Videos
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत व डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि 10 नवंबर को कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली 11वीं की छात्रा स्कूल जाने के बाद से लापता हो गई थी। इसके बाद 15 नवंबर थरवई के लखरावां गांव के पास जमीन में दफन शव मिला था। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूरी पर बैग मिला। इसमें कॉपी-किताब के अलावा सिंदूर की डिबिया व शीशा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक कॉपी पर दीपक नाम लिखकर उसके आगे मोबाइल नंबर लिखा था। इंस्टाग्राम की चैटिंग से भी सुराग मिले थे। घटना के बाद कैंट थाना क्षेत्र समेत अन्य चौराहों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। बालसन चौराहे पर बाइक सवार आरोपी कैमरे में दिखा, उसके पीछे स्कूल ड्रेस में छात्रा बैठी थी।
बाइक नंबर और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थरवई थाना क्षेत्र के गांव कुसुंगुर निवासी आरोपी दीपक को पुराना पुल मनसइता नदी के पास से दबोच लिया गया। घटना में प्रयुक्त फावड़ा, चाकू व बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
छात्रा का शव जमीन से बाहर निकालते वक्त घटनास्थल पर ही था आरोपी
आरोपी फौजी हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक कुमार से पूछताछ में सामने आया कि वह छात्रा की हत्या करने के बाद कहीं भागा नहीं, बल्कि अपने घर चला गया। यहीं नहीं, जिस दिन छात्रा का शव मिला था वह घटनास्थल पर ही मौजूद था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शादी की बात छात्रा को पता चली तो वह उसके परिवार से मिलने की जिद कर विवाह तोड़ने का दबाव बनाने लगी।
आरोपी फौजी हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक कुमार से पूछताछ में सामने आया कि वह छात्रा की हत्या करने के बाद कहीं भागा नहीं, बल्कि अपने घर चला गया। यहीं नहीं, जिस दिन छात्रा का शव मिला था वह घटनास्थल पर ही मौजूद था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शादी की बात छात्रा को पता चली तो वह उसके परिवार से मिलने की जिद कर विवाह तोड़ने का दबाव बनाने लगी।
इसके बाद उसे मिलने के लिए बुलाया तो बहस हुई। उसे शादी करना था, इसलिए अपने साथ बैग में सिंदूर लाई थी। काफी मनाने के बावजूद वह मान नहीं रही थी। इसके बाद उसे बाइक से घटनास्थल पर ले गया। हत्या के बाद उसने फावड़े को एक नाले के पास मिट्टी में दबा दिया था और फिर घर चल गया।
छुट्टी से पहले ही रच ली थी हत्या की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपने साथ एक चाकू लेकर आया था, उसका प्लान छात्रा को मारने का छुट्टी से पहले ही था। वह दिनभर छात्रा संग बैग में चाकू लेकर घूमता रहा। वारदात के बाद वह घर पहुंचा और रोजाना की तरह रहने लगा। उसने बताया उसे लगा ही नहीं था कि कभी भी छात्रा का शव परिवार को मिलेगा।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपने साथ एक चाकू लेकर आया था, उसका प्लान छात्रा को मारने का छुट्टी से पहले ही था। वह दिनभर छात्रा संग बैग में चाकू लेकर घूमता रहा। वारदात के बाद वह घर पहुंचा और रोजाना की तरह रहने लगा। उसने बताया उसे लगा ही नहीं था कि कभी भी छात्रा का शव परिवार को मिलेगा।
यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर मोबाइल किया फॉरमेट
आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल बरामद किया। पता चला कि मोबाइल फॉरमेट हो चुका है। इंस्टाग्राम एप भी नहीं है। इसके बाद पुलिस ने इंस्टाग्राम एप डाउनलोड किया तो डाटा रिकवर हो गया। पता चला कि आरोपी के पास छात्रा की भी इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड भी था। पूछताछ में बताया कि यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर उसने अपना मोबाइल फॉरमेट कर दिया था, ताकि किसी को इसकी भनक न लग सके।
आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल बरामद किया। पता चला कि मोबाइल फॉरमेट हो चुका है। इंस्टाग्राम एप भी नहीं है। इसके बाद पुलिस ने इंस्टाग्राम एप डाउनलोड किया तो डाटा रिकवर हो गया। पता चला कि आरोपी के पास छात्रा की भी इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड भी था। पूछताछ में बताया कि यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर उसने अपना मोबाइल फॉरमेट कर दिया था, ताकि किसी को इसकी भनक न लग सके।
चैटिंग में लिखा था बालसन चौराहे पर मिलो
पुलिस की जांच में छात्रा के इंस्टाग्राम चैटिंग पर एक मैसेज मिला था कि बालसन चौराहे पर मिलो। इसी के आधार पर पुलिस ने बालसन चौराहे पर लगे कैमरों को खंगाला तो आरोपी फुटेज में छात्रा संग कैद था। डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की जांच में छात्रा के इंस्टाग्राम चैटिंग पर एक मैसेज मिला था कि बालसन चौराहे पर मिलो। इसी के आधार पर पुलिस ने बालसन चौराहे पर लगे कैमरों को खंगाला तो आरोपी फुटेज में छात्रा संग कैद था। डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ में आरोपी बताया कि जून माह में छात्रा से प्रयागराज में पहली मुलाकात हुई। दोनों में चैटिंग और वीडियो कॉलिंग होने लगी। इस बीच फेसबुक आईडी समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से छात्रा को पता चला कि उसकी शादी तय हो गई है। वह अपने साथ शादी करने के लिए जिद करने लगी। काफी मनाने के बावजूद वह अड़ी रही। शादी करने का झूठा वादा कर उसे 10 नवंबर को स्कूल के बहाने बालसन चौराहे पर मिलने के लिए बुला लिया।
30 नवंबर को आरोपी की होनी थी शादी
आरेापी ने पूछताछ में बताया कि वह पटियाला में ट्रेड गनर के रूप में कार्यरत है। 30 नवंबर को सोरांव थाना क्षेत्र की एक युवती से उसकी शादी होनी है, इसलिए वह आठ नवंबर से छुट्टी पर चल रहा है। उसने बताया कि छात्रा के मामा का घर उसके गांव कुसुंगुर के पास है। छात्रा के ममेरे भाई गांव के ही एक मैदान में दौड़ने आया करते थे। इसके बाद से वह छात्रा को जानने लगा था। करीब आठ माह पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई।
आरेापी ने पूछताछ में बताया कि वह पटियाला में ट्रेड गनर के रूप में कार्यरत है। 30 नवंबर को सोरांव थाना क्षेत्र की एक युवती से उसकी शादी होनी है, इसलिए वह आठ नवंबर से छुट्टी पर चल रहा है। उसने बताया कि छात्रा के मामा का घर उसके गांव कुसुंगुर के पास है। छात्रा के ममेरे भाई गांव के ही एक मैदान में दौड़ने आया करते थे। इसके बाद से वह छात्रा को जानने लगा था। करीब आठ माह पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई।
हत्या के बाद उसी के दुपट्टे से बांधे थे दोनों पैर
आरोपी की ओर से पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार बाइक पर छात्रा को बिठाने के बाद वह कंपनी बाग गया। शाम पांच बजे तक साथ रहने के बाद उसे घटनास्थल पर ले गया। इसके बाद चाकू से उसकी हत्या कर दोनों पैर उसी के दुपट्टे से बांध दिया और फिर पास के मंदिर के पास रखे फावड़े की मदद से उसे जमीन में दफना कर फरार हो गया। छात्रा के बैग को घटनास्थल से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर फेंक दिया।
आरोपी की ओर से पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार बाइक पर छात्रा को बिठाने के बाद वह कंपनी बाग गया। शाम पांच बजे तक साथ रहने के बाद उसे घटनास्थल पर ले गया। इसके बाद चाकू से उसकी हत्या कर दोनों पैर उसी के दुपट्टे से बांध दिया और फिर पास के मंदिर के पास रखे फावड़े की मदद से उसे जमीन में दफना कर फरार हो गया। छात्रा के बैग को घटनास्थल से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर फेंक दिया।