एक पूरे किसान परिवार पर उस वक्त आफत आ पड़ी, जब महीनों की कड़ी मेहनत से खड़ी हुई फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। हैरान परेशान किसान का परिवार आस पास के लोगों के साथ आग बुझाने के लाख जतन किए लेकिन हाथ एक दाना न आया।
जी हां, पूरा मामला कटनी जिले के आधार-कांप इलाके से सामने आया है, जहां पूरा निषाद परिवार करीब 7 एकड़ की जमीन को अधिया में लेकर तीन महीनों की कड़ी मेहनत के बाद धान की फसल काटा था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके खून-पसीने की मेहनत से बढ़कर मिली फसल उनके भाग्य में नहीं है। महिला किसान शिववती निषाद ने बताया कि हम परिवार के महिला बच्चे समेत आठ लोगों ने मिलकर सात एकड़ में धान की फसल बोई जिसे कर्जा लेकर यूरिया, खाद पानी, डाला और इस बार सफल भी अच्छी आई थी। पूरा परिवार धान की खड़ी फसल को काटकर खलियान में सुरक्षित रख दिया था लेकिन रात को न जाने कैसे आग लग गई।
ये भी पढ़ें- जनता के दबाव में झुकी सरकार, दो दिन से जारी बंद के बाद ममलेश्वर लोक प्रोजेक्ट फिलहाल रद्द
आंखों से आंसू छलकते हुई महिला किसान ने अपनी पीड़ा एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी को सुनाते हुए प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि साहब हमारी पूरी फसल जल गई। चार लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है तीन नतीनिया है, उनकी शादी करना है हम क्या करें। हमारा सब कुछ चला गया न खाने का पता न पैसे बचे, राहत दीजिए साहब। जानकारी के मुताबिक किसान द्वारा 7 एकड़ की खेती में से 5 एकड़ की फसल काटकर खेत में ही रखी थी, जबकि दो एकड़ की फसल खेत में खड़ी थी। रात के 11 बजने के चलते पूरा परिवार खेत से घर गया था, लेकिन तड़के करीब 4 बजे उसे सूचना मिली कि किसी ने उसकी कटी फसल को आग लग गई थी जिसने किसान परिवार का सब कुछ उजड़ गया।
वहीं पूरे मामले पर एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी ने बताया कि आधार कांप इलाके की महिला किसान शिववती निषाद ने 50 हजार रुपए में अधिया में सात एकड़ के खेत पर धान फसल बोई थी। जिनकी खड़ी फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने की सूचना मिली थी। हमने तत्काल तहसील के नेतृत्व में राजस्व टीम को स्थल निरीक्षण करवाते हुए राहत राशि आरबीसी 6(4) के तहत राहत राशि सौंपी जाएगी।