Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Police crack down on drug smugglers in Mandi Gobindgarh, 11 detained
{"_id":"691c4bd2c01c380f3c0e9908","slug":"video-police-crack-down-on-drug-smugglers-in-mandi-gobindgarh-11-detained-2025-11-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"मंडी गोबिंदगढ़ में पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, 11 को हिरासत में लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंडी गोबिंदगढ़ में पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, 11 को हिरासत में लिया
पंजाब सरकार की ‘ युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम के तहत आज मंडी गोबिंदगढ़ के संत नगर, ढेहा बस्ती और आसपास के क्षेत्रों में फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी शुभम अग्रवाल की मौजूदगी में बड़ा कार्डन ऐंड सर्च ऑपरेशन (CASO) चलाया गया।
इस दौरान पंजाब पुलिस की कई टीमों ने, जिनमें महिला कॉन्स्टेबल और पुलिस जवान भी शामिल थे, नशा तस्करी के शक वाले घरों और इलाकों में व्यापक तलाशी ली। पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों और लोगों की भी सख्त जांच की।
अभियान की निगरानी एसपी राकेश यादव, अमलोह सब-डिवीजन के डीएसपी गुरदीप सिंह संधू, एएसएचओ बलजिंदर सिंह अमलोह और मंडी गोबिंदगढ़ थाना प्रभारी मनप्रीत सिंह दियोल ने की। पुलिस अधिकारियों ने टीमों के साथ कई घरों में जाकर छानबीन की।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी शुबहम अग्रवाल ने बताया कि यह कासो ऑपरेशन पूरे जिले में कड़ी सख्ती के साथ चलाया गया। इस दौरान लगभग 11 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। ऐसे समाज-विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि उनके पास किसी नशा तस्कर या तस्करी संबंधी पुख्ता सूचना है तो उसे पुलिस या मीडिया के साथ ज़रूर साझा करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर अफवाहें और भ्रामक खबरें फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए एसएसपी ने कहा कि पुलिस को गुमराह करने या लोगों में भय का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।