{"_id":"691bf411b4535862e70d2025","slug":"video-senior-citizens-in-gpm-received-assistive-devices-and-were-informed-about-their-legal-rights-2025-11-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 25 वरिष्ठ नागरिकों को मिले सहायक उपकरण, कानूनी अधिकारों की दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 25 वरिष्ठ नागरिकों को मिले सहायक उपकरण, कानूनी अधिकारों की दी जानकारी
जिले में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और कल्याण को समर्पित समाज कल्याण विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल आयोजित की गई। मरवाही और पेंड्रा के दूरस्थ अंचलों से पहुंचे 52 वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने विशेष रूप से सहभागिता की। कार्यक्रम में द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी पेंड्रारोड सीमा जगदल्ला, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी महेश बाबू साहू और जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पेंड्रा रोड ज्योति अग्रवाल उपस्थित रहे। अधिकारियों ने वृद्धजनों को माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम 2007 की विस्तृत जानकारी देते हुए उनके अधिकारों, कानूनी प्रावधानों और उपलब्ध सरकारी योजनाओं के बारे में सरल भाषा में उन्हें जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वॉकिंग स्टिक का वितरण, 6 जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को श्रवण यंत्र, और 2 वृद्धजनों को ट्राई-साइकिल प्रदान की गई। उपकरण पाकर वृद्धजन काफी प्रसन्न दिखाई दिए।
इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं, और उनके सम्मान, सुरक्षा व सुविधा के लिए शासन-प्रशासन निरंतर संवेदनशील प्रयास कर रहा है। विभाग द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार जागरूकता एवं सहायता कार्यक्रम जारी रखने की बात कही गई।।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।