सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Phagwara Shiv Sena leader Indrajit Karawal and son attack call for Phagwara bandh today

Phagwara: शिवसेना नेता और उनके बेटे पर हमला, हिंदू नेताओं का प्रदर्शन शुरू; बाजार पूर्ण ताैर पर बंद

संवाद न्यूज एजेंसी, फगवाड़ा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 19 Nov 2025 12:51 PM IST
सार

फगवाड़ा में शिवसेना के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत करवल और उनके बेटे जिमी करवल पर मंगलवार देर शाम को स्थानीय गऊशाला बाजार में जानलेवा हमला हुआ है।

विज्ञापन
Phagwara Shiv Sena leader Indrajit Karawal and son attack call for Phagwara bandh today
फगवाड़ा में शिवसेना नेता पर हमला - फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मंगलवार शाम को शिव सेना नेता इंद्रजीत करवल और उनके पुत्र पर हुए जानलेवा हमले के रोष में हिंदू नेताओं द्वारा दी गई फगवाड़ा बंद की काॅल को भरपूर समर्थन मिल रहा है। हिन्दू समाज के नेता व कार्यकर्ता गऊशाला बाजार में धरने पर बैठ गए हैं।

Trending Videos


वहीं धरने की जगह से मात्र 300 मीटर दूरी पर कपूरथला के एसएसपी गौरव तूरा, फगवाड़ा की एसपी माधवी शर्मा, डीएसपी भारत भूषण तथा अन्य पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ डटे हुए हैं तथा मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। धरने पर बैठे हिन्दू नेताओं ने बार बार पुलिस प्रशासन पर मामले में लापरवाही के आरोप लगाते हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने तथा उन्हें सख्त सजा देने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


धरना प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके सामने नहीं लाया गया तो फगवाड़ा हाईवे जाम कर दिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। फिलहाल पुलिस अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के दरमियान हुई मुलाकात बेनतीजा निकली है तथा हिंदू समाज पूरे गुस्से में दिखाई दे रहा है।



इससे पहले मंगलवार रात को एसपी माधवी शर्मा ने कहा था कि शिवसेना नेता इंद्रजीत करवल और उनके बेटे जिमी करवल पर जानलेवा हमला करने वालों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

पुरानी रंजिश में हुई वारदात

पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार शाम को कुछ लोगों ने फगवाड़ा के गऊशाला बाजार में शिव सेना नेता इंद्रजीत करवल के बेटे जिम्मी करवल को घेर कर उस पर हमला कर दिया था। इस हमले में जिम्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे बचाने के लिए पहुंचे इंदरजीत करवल भी घायल हो गए थे। 




सिविल अस्पताल में भर्ती जिम्मी तथा इंदरजीत को देखने के लिए फगवाड़ा के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के नेताओं का तांता लग गया था। इन नेताओं ने पुलिस पर मामले को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बुधवार से अनिश्चितकाल के लिए फगवाड़ा बंद रखने का ऐलान कर दिया था तथा मामले से खुद निपटने की बात भी की थी। 

इसके बाद फगवाड़ा की एसपी माधवी शर्मा ने संदेश दिया था कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब आज यह देखने वाली बात होगी कि एसपी के इस संदेश से हिन्दू नेताओं का गुस्सा शांत होता है या फगवाड़ा में आज माहौल तनावपूर्ण बना रहता है। 

वहीं हिन्दू नेताओं ने सभी को अपनी दुकानें बंद रखने की अपील करते हुए सुबह दस बजे गऊशाला बाजार पहुंचने के लिए कहा है। निहंग सिंह बाबा बिट्टू, फगवाड़ा के विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह धालीवाल, भाजपा नेता आशु सांपला, शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिन्दू संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मेहता, शिव सेना यूबीटी के प्रदेश प्रेस सचिव कमल सरोज, बजरंग दल के नेता हर्ष भल्ला तथा समूह हिन्दू संगठनों ने घटना पर रोष व्यक्त किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed