सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Attempted robbery of businessman in Ludhiana

लुधियाना में कारोबारी से लूट की कोशिश: फैक्टरी में घुसे नकाबपोश लुटेरे, हाथापाई के बाद हुए फरार

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 19 Nov 2025 01:07 PM IST
सार

दरेसी ग्राउंड के पास स्थित शिमला गारमेंट्स फैक्टरी में दो नकाबपोश लुटेरे फिल्मी अंदाज में घुस आए। कपड़ा कारोबारी हरप्रीत सिंह के दफ्तर में धावा बोलते हुए दोनों ने पहले गेटमैन को पिस्तौल दिखाकर धमकाया और फिर सीधा दफ्तर में जा पहुंचे।

विज्ञापन
Attempted robbery of businessman in Ludhiana
कारोबारी से लूट का प्रयास - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लुधियाना के दरेसी ग्राउंड के पास बीते दिन दिन दहाड़े लुटेरों ने गारमेंट फैक्टरी के अंदर घुसकर फैक्टरी मालिक पर पिस्तौल तान दी और लूट की कोशिश की। जब फैक्टरी मालिक ने शोर मचाया और हाथापाई की तो आरोपी वहां से फरार हो गए।
Trending Videos


यह सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कारोबारी हरप्रीत सिंह ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना दरेसी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू करदी है।
विज्ञापन
विज्ञापन




मंगलवार देर शाम दरेसी ग्राउंड के पास स्थित शिमला गारमेंट्स फैक्टरी में दो नकाबपोश लुटेरे फिल्मी अंदाज में घुस आए। कपड़ा कारोबारी हरप्रीत सिंह के दफ्तर में धावा बोलते हुए दोनों ने पहले गेटमैन को पिस्तौल दिखाकर धमकाया और फिर सीधा दफ्तर में जा पहुंचे। अंदर पहुंचे बदमाशों ने कारोबारी को डराने की कोशिश की, लेकिन जब हरप्रीत सिंह ने प्रतिरोध किया तो दोनों लुटेरों के साथ जमकर हाथापाई हुई। संघर्ष के दौरान कारोबारी को हल्की चोटें भी आईं। जैसे ही फैक्टरी वर्कर हरप्रीत सिंह को बचाने दौड़े, लुटेरे लूट को अंजाम दिए बिना ही पिस्तौल लहराते मौके से बाइक पर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, कारोबारी के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि नकाबपोश हमलावरों तक पहुंचा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed