{"_id":"691d7a242fb7e7bc3908fdf5","slug":"jalandhar-man-makes-video-and-hangs-himself-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: प्रेमिका शादी से मुकरी, आहत युवक वीडियो बना फंदे पर झूला; कहा- तैनूं तेरा फ्यूचर मुबारक","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar: प्रेमिका शादी से मुकरी, आहत युवक वीडियो बना फंदे पर झूला; कहा- तैनूं तेरा फ्यूचर मुबारक
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:39 PM IST
सार
युवक ने मरने से पहले जो वीडियो बनाई उसमें कहा कि बहुत हिम्मत चाहिदी आ। मन ता नहीं करदा पिया, पर होर कुछ कर भी नहीं सकदा। तैनूं तेरा फ्यूचर मुबारक।
विज्ञापन
मृतक
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर के भार्गव कैंप में एक युवक ने प्यार में धोखा मिलने के बाद आत्महत्या कर ली। फंदे से झूलने से पहले अमनदीप ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने मरने की वजह प्रेमिका की ओर से शादी से मुकरना बताया।
युवक ने मरने से पहले जो वीडियो बनाई उसमें कहा कि बहुत हिम्मत चाहिदी आ। मन ता नहीं करदा पिया, पर होर कुछ कर भी नहीं सकदा। तैनूं तेरा फ्यूचर मुबारक। की पता तेरे तक वीडियो ही ना पहुंचे। दो दिन रोना सारेया ने मैनू फिर भुल जाना फिर यादा विच रहागा।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि लड़की और उसके परिवार लगातार प्रताड़ना और शादी से इनकार कर रहा था, जिसके चलते युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया है।
सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंची और पंखे से लटक रहे युवक को नीचे उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
युवक ने मरने से पहले जो वीडियो बनाई उसमें कहा कि बहुत हिम्मत चाहिदी आ। मन ता नहीं करदा पिया, पर होर कुछ कर भी नहीं सकदा। तैनूं तेरा फ्यूचर मुबारक। की पता तेरे तक वीडियो ही ना पहुंचे। दो दिन रोना सारेया ने मैनू फिर भुल जाना फिर यादा विच रहागा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के परिजनों का आरोप है कि लड़की और उसके परिवार लगातार प्रताड़ना और शादी से इनकार कर रहा था, जिसके चलते युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया है।
सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंची और पंखे से लटक रहे युवक को नीचे उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।