{"_id":"691d6fd26c3d5c044b0af0b8","slug":"first-wife-arrived-wedding-police-groom-ran-away-causing-panic-find-out-what-the-matter-is-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3645736-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: रिसेप्शन में पहली पत्नी को देख मंच से भागा दूल्हा, बगैर तलाक के रचाने चला था दूसरा ब्याह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: रिसेप्शन में पहली पत्नी को देख मंच से भागा दूल्हा, बगैर तलाक के रचाने चला था दूसरा ब्याह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:28 PM IST
सार
तलाक लिए बगैर दूसरी शादी कर रहे पति के रिसेप्शन में पहली पत्नी के पुलिस लेकर पहुंचने से हड़कंप मच गया। इसी बीच दूल्हा मौका देखकर फरार हो गया।
विज्ञापन
जीवाजीगंज थाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंगलनाथ रोड स्थित एक रिसेप्शन समारोह में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया। जब पहली पत्नी पुलिस के साथ सीधे रिसेप्शन में जा पहुंची। बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर रहा दूल्हा पहली पत्नी को पुलिस के साथ देख मौके से भाग निकला।
घटना सोमवार देर रात की है। हातोद के बड़ी कलमेर की रहने वाली राधा उर्फ निशा वकील के साथ जीवाजीगंज थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई कि पति अजय बंजारा कानूनी तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी कर रहा है।
ये भी पढ़ें: MP: जनसुनवाई में भावुक कर देने वाला दृश्य, बेटों ने ठुकराया, पोता बना सहारा, बुजुर्ग दंपत्ति ने मांगा न्याय
शिकायत मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई। राधा पुलिस के साथ सीधे रिसेप्शन स्थल जा पहुंची। जैसे ही पहली पत्नी कार्यकम स्थल पर पहुंची वहां हड़कंप मच गया। पहली पत्नी राधा ने बताया कि वह महीनों से पति से संबंध सुधारने की कोशिश कर रही थी लेकिन अजय चोरी-छिपे कहारवाड़ी की रहने वाली एक लड़की से दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था। पुलिस की समझाइश और कानून के बंधन को समझाने के बाद दोनों परिवार शादी रोकने पर सहमत हो गए।
इसी बीच दूल्हा अजय बंजारा बिना कुछ कहे भीड़ में गुम हो गया और मौके से फरार हो गया। टीआई विवेक कनोड़िया ने रिसेप्शन स्थल और फेरे की जगह दोनों स्थानों पर चल रही तैयारियां तुरंत रुकवा दीं। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर स्पष्ट कर दिया कि बिना कानूनी तलाक के दूसरी शादी करना अपराध है।
Trending Videos
घटना सोमवार देर रात की है। हातोद के बड़ी कलमेर की रहने वाली राधा उर्फ निशा वकील के साथ जीवाजीगंज थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई कि पति अजय बंजारा कानूनी तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: MP: जनसुनवाई में भावुक कर देने वाला दृश्य, बेटों ने ठुकराया, पोता बना सहारा, बुजुर्ग दंपत्ति ने मांगा न्याय
शिकायत मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई। राधा पुलिस के साथ सीधे रिसेप्शन स्थल जा पहुंची। जैसे ही पहली पत्नी कार्यकम स्थल पर पहुंची वहां हड़कंप मच गया। पहली पत्नी राधा ने बताया कि वह महीनों से पति से संबंध सुधारने की कोशिश कर रही थी लेकिन अजय चोरी-छिपे कहारवाड़ी की रहने वाली एक लड़की से दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था। पुलिस की समझाइश और कानून के बंधन को समझाने के बाद दोनों परिवार शादी रोकने पर सहमत हो गए।
इसी बीच दूल्हा अजय बंजारा बिना कुछ कहे भीड़ में गुम हो गया और मौके से फरार हो गया। टीआई विवेक कनोड़िया ने रिसेप्शन स्थल और फेरे की जगह दोनों स्थानों पर चल रही तैयारियां तुरंत रुकवा दीं। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर स्पष्ट कर दिया कि बिना कानूनी तलाक के दूसरी शादी करना अपराध है।