जिले में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसका एक कान काट दिया। गंभीर घायल अवस्था में महिला को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना शहर के महावीर नगर थाना इलाके के रंगबाड़ी स्थित हरिओम नगर की बताई गई है। पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
घायल महिला गिरिजेश ने बताया कि उसकी 2 महीने से तबीयत खराब थी, इसलिए वह अपने पीहर कोटा ग्रामीण के देवली मांझी में चली गई थी। मंगलवार को उसके पति खुशराज ने उसे डॉक्टर को दिखाने के बहाने कोटा बुलाया। महिला के पिता उसे कोटा लेकर आ गए। देर रात काम से वापस आने के बाद पति उसे जूस पिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया और खड़े गणेशजी इलाके में ले जाकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही चाकू से हमला कर एक तरफ का कान काट दिया। महिला के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्टरी विवाद ने लिया उग्र रूप, 15 किमी दायरे में इंटरनेट बंद; किसान धरने पर
सामने यह भी आया है कि आरोपी पति महावीर नगर थाने गया और पुलिस को उल्टा बयान दिया कि पत्नी उसे प्लॉट खरीदने के लिए दवाब बनाती है। वहीं महिला ने पुलिस को बयान में बताया है कि 2 महीने से वो अपने माता-पिता के साथ रह रही है और किसी भी तरह का कोई विवाद पति के साथ नहीं है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे षड्यंत्रपूर्वक कोटा बुलाया और उस पर हमला किया। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।