Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Mandi Gobindgarh Municipal Council confiscated goods of illegal occupants from roads and markets.
{"_id":"691d2de7276f0a74100eeeba","slug":"video-mandi-gobindgarh-municipal-council-confiscated-goods-of-illegal-occupants-from-roads-and-markets-2025-11-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"मंडी गोबिंदगढ़ नगर काउंसिल ने सड़कों और बाजारों से अवैध कब्जाधारियों का सामान किया जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंडी गोबिंदगढ़ नगर काउंसिल ने सड़कों और बाजारों से अवैध कब्जाधारियों का सामान किया जब्त
नगर कौंसिल गोबिंदगढ़ की ओर से शहर में सड़कों और बाजारों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई। इस अभियान की अगुवाई नगर कौंसिल प्रधान हरप्रीत सिंह प्रिंस और कार्यकारी अधिकारी चेतन शर्मा ने की।
प्रधान प्रिंस ने बताया कि मेन बाजार, अमलोह रोड, बैंक ऑफ इंडिया रोड, ऐरी मिल रोड सहित कई स्थानों पर दुकानदारों और रेहड़ी वालों द्वारा सड़क पर सामान फैलाकर कब्जा कर लेने से आम लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहरवासियों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों और हलका विधायक गुरिंदर सिंह गैरी बड़िंग के निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की जा रही है।
प्रधान प्रिंस ने दुकानदारों से अपील की कि वे अपना सामान दुकान के अंदर ही रखें और प्रशासन द्वारा निर्धारित क्षेत्र में ही व्यापार करें, ताकि ग्राहकों और सड़क से गुजरने वालों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जाएंगे और जुर्माना भी लगाया जाएगा।
प्रधान प्रिंस ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में उन वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई होगी जो अपनी गाड़ियां कई दिनों तक बाजारों और गली–मोहल्लों में खड़ी छोड़ देते हैं। इस संबंध में नगर कौंसिल ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करेगी।
अभियान के दौरान मेन बाजार के कुछ दुकानदारों ने प्रिंस से सड़क पर थोड़ी अतिरिक्त जगह छोड़ने की मांग की, जिस पर उन्होंने साफ कहा कि सभी दुकानदार केवल उतनी ही जगह पर सामान रखें जितनी नगर कौंसिल द्वारा निर्धारित की गई है। सीमा से बाहर सामान रखने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन की मदद से कई स्थानों पर लगे अवैध खोखे और दुकानें मौके पर हटाए गए।
शहर में अवैध रूप से चल रही मीट की रेहड़ियों और दुकानों के बारे में पूछे जाने पर प्रिंस ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि खुले में मीट बेचने या बिना अनुमति दुकान लगाने वालों पर भी नगर कौंसिल जल्द कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पहले भी दुकानदारों को कई बार समझाया गया है, लेकिन अब नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कार्रवाई के दौरान नगर कौंसिल के बिकांत विरमी, राकेश कुमार और कौंसिल टीम के सदस्य मौजूद रहे।
नगर कौंसिल की कार्यवाही से खफा हुए दुकानदार:विनय शर्मा
नगर कौंसिल की टीम का दुकानदारों ने विरोध भी किया। जिस दौरान खाने-पीने की वस्तुओं को उठा लिया गया। जिस दौरान दुकानदारों का आर्थिक नुकसान भी हुआ। इस संबंधी दुकानदार विनय शर्मा ने नगर कौंसिल की कार्यवाही का विरोध भी जताया विनय शर्मा ने कहा कि बाजार में पहले ही मंदी है सभी दुकानदार बड़ी मंदी से जूझ रहे हैं। कौंसिल टीम ने बेशक कई दुकानदारों को चेतावनी देकर उनका सामान वापिस भी लौटा दिया किंतु दुकानों के आगे कईं घंटे तक खड़ी रहती गाड़ियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। जिनके कारण ट्रैफिक जाम होता है और दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।