सतना जिले के कोठी कस्बे में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने हत्या, प्रेम और आत्महत्या की उलझी हुई कहानी को उजागर कर दिया है। यहां एक बंद कमरे में एक महिला और उसके रिश्ते के जीजा की लाश एक ही फंदे पर लटकी मिली है। महिला की पहचान नेहा द्विवेदी के रूप में हुई है, जो अपने ही ससुर की हत्या के मामले में जमानत पर बाहर थी, जिसके बाद यह घटना सामने आ गई।
रोने की आवाज से खुला राज
यह खौफनाक मंजर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे कोठी के गढ़ी मोहल्ले में सामने आया, जहां नेहा यहां किराए के कमरे में अपने बेटे के साथ रहती थी और ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। उसका पति कभी-कभार ही आता था, जब पड़ोसियों ने घर से बच्चे के लगातार रोने की आवाज सुनी और घर में आवारा मवेशियों को घुसते देखा तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने नेहा की ननद (जो इलाज के लिए सतना में थी) को फोन किया। जब ननद घर पहुंची और दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देख उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि आंगन में टीनशेड के पास नेहा और उसका रिश्तेदार रोहित मिश्रा एक ही फंदे पर लटके हुए थे। उन्होंने तुरंत फंदा काटकर दोनों को नीचे उतारा, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद इस घटना का खुलासा हो पाया।
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड ने बात करना बंद किया तो शादीशुदा युवक ने उतारा मौत के घाट, सरेराह घोंपे चाकू
शिकायत के बाद बदला इरादा
मामले की पुलिस जांच में एक उलझा हुआ रिश्ता सामने आया है। मृतक रोहित मिश्रा, नेहा की ननद का देवर था, जो कि रिश्ते में जीजा था। पुलिस के अनुसार कुछ समय पहले रोहित नेहा को परेशान कर रहा था जिस पर नेहा ने उसके खिलाफ कोठी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद नेहा ने यह शिकायत वापस ले ली और पुलिस को लिखित में दिया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती।
मृतिका पहले भी हत्या में है आरोपी
इस मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू नेहा का आपराधिक इतिहास है। नेहा पर 3 जून 2023 को अपने 65 वर्षीय ससुर चंद्रभान द्विवेदी की हत्या का आरोप था। इस मामले में वह छह महीने जेल में रहने के बाद हाल ही में जमानत पर बाहर आई थी। तब नेहा ने बचाव में कहा था कि ससुर ने उस पर हमला किया था, जिस पर उसने आत्मरक्षा में डंडे से वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई थी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों को भी बुलाया गया। पुलिस को प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन दोनों ने यह कदम क्यों उठाया, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। मोबाइल फोन जांच के लिए कब्जे में लिए गए हैं। दोनों शवों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम किया गया।