MP News: इंजीनियर के बेटे ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पिता से मांगी 50 लाख की फिरौती; क्या है कोटा कनेक्शन?
Mandsaur News: मंदसौर में इंजीनियर के बेटे हर्षुल जैन ने कर्ज चुकाने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची और पिता से 50 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामले का पर्दाफाश किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
विस्तार
मंदसौर में लोकनिर्माण विभाग के इंजीनियर कमल जैन के बेटे हर्षुल जैन द्वारा खुद के अपहरण की साजिश रचकर अपने पिता से 50 लाख रुपये फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। हर्षुल ने अपने दोस्त गणपत सिंह से पिता को फोन लगवाकर यह योजना अमल में लाई, ताकि वह कर्ज का भुगतान कर सके। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य साथी फरार हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सात टीमों का गठन
गुरुवार को हर्षुल के मोबाइल से आई फिरौती कॉल के बाद मामला गंभीर मानते हुए एसपी विनोद कुमार मीणा ने 7 पुलिस टीमों का गठन किया। एसडीओपी गरोठ दिनेश प्रजापति और मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में टीमें अलग-अलग इलाकों में रवाना की गईं।
राजस्थान के कई जिलों में पहुंची पुलिस, सुराग मिला दोस्त गणपत से
पुलिस टीमों ने कोटा, बूंदी, हिंडोली सहित राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। जांच में सामने आया कि हर्षुल का सबसे करीबी मित्र गणपत सिंह हाडा उसी के साथ कोटा में रहता था। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस ने गणपत को अभिरक्षा में लिया, जिसके बाद पूरे मामला खुल गया।
यह भी पढ़ें- RSS पथ संचलन: वक्फ बोर्ड चेयरमैन को जान से मारने की धमकी, पथ संचलन का किया था स्वागत; केस दर्ज
कर्ज चुकाने के लिए दोस्तों के साथ रची साजिश
गणपत ने पूछताछ में बताया कि हर्षुल पर काफी कर्ज था। इसी दबाव में हर्षुल ने गणपत, जनरेल सिंह (बालोला) और कुलदीप कहार (अमरतिया) के साथ मिलकर अपहरण का नाटक रचा। योजना के तहत हर्षुल को गायब दिखाकर उसके घरवालों से 50 लाख रुपये की फिरौती लेकर आपस में बांटने की योजना बनाई गई थी।
दो आरोपी फरार, पुलिस की तलाश जारी
पुलिस ने हर्षुल जैन और गणपत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जनरेल सिंह और कुलदीप कहार फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। एसपी मीणा ने बताया कि यह पूरा मामला एक झूठे अपहरण और फिरौती की साजिश का है, जिसे पुलिस ने समय रहते उजागर कर दिया।
यह भी पढ़ें- MP News: ममलेश्वर लोक निर्माण को लेकर विरोध जारी, खंडवा में आज सांसद से मिलेंगे प्रभावित; अब आगे क्या?
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.