Kota News: सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट की आंवली साइट का निरीक्षण, समय से पहले काम पूरा करने के निर्देश
Kota News: आयुक्त ओम प्रकाश मेहरा ने आंवली और नान्ता में सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट तथा लिगेसी वेस्ट निस्तारण कार्य की समीक्षा करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए। वहीं सुभाष नगर ईवी चार्जिंग स्टेशन को भी दिसंबर तक पूरा करने पर जोर दिया।
विस्तार
कोटा नगर निगम आयुक्त ओम प्रकाश मेहरा ने आंवली में प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया। यहां अप्रोच रोड निर्माण कार्य जारी है। आयुक्त ने अधिकारियों और संवेदक को निर्देश दिए कि अप्रोच रोड को शीघ्र पूरा किया जाए और वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर मशीनरी व निर्माण सामग्री को प्रस्तावित स्थल तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि चारदीवारी और कम्पोस्ट बिट्स का निर्माण कार्य सोमवार से हर हाल में शुरू हो जाना चाहिए।
अधिकारियों ने बताया कि प्लांट को मार्च 2026 तक तैयार कर 1 अप्रैल 2026 से ठोस कचरे के प्रसंस्करण की योजना है। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि कार्य गुणवत्ता के साथ डेडलाइन से पहले पूरा होना चाहिए। अधीक्षण अभियंता महेश गोयल को उन्होंने निर्देश दिए कि प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से लेते रहें और समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करें।
नान्ता ट्रेंचिंग ग्राउंड में लिगेसी वेस्ट निस्तारण के निर्देश
आयुक्त मेहरा ने नान्ता स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया, जहां लिगेसी वेस्ट निस्तारण का कार्य चल रहा है। उन्होंने संवेदक को 15 दिन में ट्रोमल प्लांट स्थापित करने तथा 31 मार्च 2026 तक ढाई लाख क्यूबिक मीटर लिगेसी वेस्ट का निस्तारण पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नान्ता में स्थापित किए जा रहे सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में भी कार्य गति बढ़ाने और प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट देने को कहा। आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में 1 मार्च 2026 से प्लांट को प्रारंभ कर दिया जाए। निरीक्षण के दौरान निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: मामूली कहासुनी के बाद चचेरे भाई ने काट दी गर्दन, युवक की मौके पर मौत; तनाव के बीच पुलिस तैनात
सुभाष नगर ईवी चार्जिंग स्टेशन का काम दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश
आयुक्त मेहरा ने सुभाष नगर में केबीएसएल द्वारा बनाए जा रहे ईवी चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों की पार्किंग व चार्जिंग स्थल की लेवलिंग का काम पूरा हो चुका है, जबकि प्रशासनिक भवन और स्टोर निर्माण तेजी से जारी है।
आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार से इलेक्ट्रिक बसें जल्द मिलने की संभावना है, इसलिए चार्जिंग स्टेशन का कार्य दिसंबर तक हर हाल में पूरा होना चाहिए। उन्होंने केईडीएल को जीएसएस कार्य भी 15 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता महेश चंद्र गोयल और अधीशासी अभियंता रविन्द्र सैनी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- Jodhpur News: हाईवे पर मचा हाहाकार! ट्रक-टेंपो की भिड़ंत में छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 14 घायल
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.