सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Firozpur Police two accused arrested in RSS worker murder case

Firozpur: आरएसएस कार्यकर्ता नवीन की हत्या मामले में पुलिस को सफलता, दो आरोपी किए गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 19 Nov 2025 01:46 PM IST
सार

फिरोजपुर में आरएसएस कार्यकर्ता नवीन कुमार की हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नौ टीमों का गठन किया था।

विज्ञापन
Firozpur Police two accused arrested in RSS worker murder case
आरएसएस वर्कर की हत्या - फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिरोजपुर पुलिस ने आरएसएस कार्यकर्ता नवीन कुमार की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया है। फिरोजपुर के एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि आरएसएस कार्यकर्ता नवीन कुमार की हत्या करने में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया है। जबकि तीन आरोपी फरार है। गोली मारने वाला आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 
Trending Videos


एसएसपी ने बताया कि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन आरोपियों की मदद करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या करने वालों ने नगदी दी थी। आरोपी पांच थे जिनमें से पुलिस ने दो को काबू किया है तीन अभी फरार हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन




जिस पिस्टल से गोली दागी थी वह भी अभी बरामद नहीं हुई है। पुलिस की 9 टीमें अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही हैं। जल्दी ही बाकी तीनों आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। हत्या के बाद जिस आतंकी संगठन का स्टेटमेंट जारी हुआ था सोशल मीडिया पर, उसकी भी जांच जारी है लेकिन पुलिस के रिकॉर्ड में ऐसे किसी संगठन का कोई जिक्र नहीं है फिर भी पुलिस उस मुद्दे पर भी जांच कर रही है और जल्दी  बाकी आरोपी को पड़कर कारणों का भी पता लगाया जाएगा।


इस हत्या के पीछे चार लोगों का हाथ था। दो लोग नवीन को गोली मारने आए थे और यह पैदल ही भागे थे। दो आरोपी उनके लिए पहले से ही तैयार थे और उन्हें किसी वाहन पर बिठाकर फरार हो गए। 

सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी की कई फुटेज पुलिस के हाथ लगी थी और उन फुटेज में खुलासा हुआ था कि एक शूटर ने गोली मारी और दोनों ही पैदल बाजार से भागे थे और सीसीटीवी फुटेज में आया है कि दो आरोपी और थे जो इनको बैकअप दे रहे थे। उन दोनों को काबू कर लिया है और पुलिस पूछताछ कर रही है कि इस हत्या के पीछे क्या कारण था। आज पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पर से पर्दा उठाएगी, कि नवीन की हत्या करने के पीछे किन लोगों का हाथ था और क्या कारण था। बता दे कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नौ टीमों का गठन किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed