शहर के एनकेजे थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक इलाके में रहने वाली 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला रानी बाई परिहार अपने बेटे महेंद्र सिंह परिहार से परेशान होकर एसपी ऑफिस का रुख कर बैठी। महिला ने बताया कि उनका बेटा लंबे वक्त से उनके साथ मारपीट करते हुए पैसे मांगता है, नशा करता है और जब कभी पैसे न दो तो सामान तोड़ता-फोड़ता और उसे बेच देता है।
महिला ने पूर्व में भी इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई लेकिन उसके पुलिस बार-बार बेटे को समझा-बुझाकर वापस छोड़ देती थी। इसी बात की शिकायत जब बुजुर्ग महिला ने एसपी अभिनय विश्वकर्मा के समाने रखी तो पुलिस अधीक्षक ने तत्काल ही नवागत थाना प्रभारी रूपेश राजपूत को कार्रवाई के निर्देश जारी किए और कहा कि आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए महिला को राहत दीजिए।
ये भी पढ़ें: Indore News: विजयवर्गीय और मेंदोला के गढ़ में 100 फीट सड़क के लिए उजड़ेंगे आशियाने, जनता कर रही विरोध
जानकारी के मुताबिक कटनी एसपी, हर मंगलवार को चलने वाली पुलिस की जनसुनवाई को समाप्त कर ऑफिस की ओर रवाना हो रहे थे तभी बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा से मिलकर बेटे द्वारा प्रताड़ित किए जाने की मौखिक शिकायत बताई। वहीं त्वरित निराकरण होने से उनका धन्यवाद बोलकर घर की ओर रवाना हो गई।
एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि मंगलवार के दिन कटनी पुलिस की जनसुनवाई में करीब 50 से 60 शिकायत आई थीं, जिस पर सुनवाई करते हुए संबंधित थाना प्रभारी को निराकरण के निर्देश दिए हैं। वहीं बुजुर्ग महिला रानी बाई परिहार की शिकायत पर एसपी महोदय ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।