{"_id":"692b32d3b4f340289c09aeef","slug":"video-two-groups-exchanged-fire-over-a-rivalry-in-kannauj-injuring-two-young-men-2025-11-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"कन्नौज में रंजिश में दो पक्षों में हुई फायरिंग, घायल हुए दो युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कन्नौज में रंजिश में दो पक्षों में हुई फायरिंग, घायल हुए दो युवक
वर्ष 2021 में हुई युवा व्यापारी की हत्या के बाद से शुरू हुई रंजिश को लेकर मोहल्ला चौधरियान में शनिवार की देर रात दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडों के साथ फायरिंग हुई। विवाद में दो युवक घायल हो गए जिन्हें सीएचसी भर्ती कराया। यहां से दोनों को तिर्वा मेडिकल रेफर कर दिया गया। फायरिंग करते हुए युवक सीसीटीवी में कैद हो गई।
मोहल्ला ऊंचा (एक मिनारा मस्जिद) निवासी लकी ने बताया कि शाम छह बजे वह मजदूरी करके वह घर जा रहा था। रास्ते में मोहल्ला चौधरियान निवासी कुछ युवकों ने रंजिश को लेकर अपने घर के सामने उसे रोक लिया और गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोेगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही दोबारा किसी मामले विरोध करने पर जान से मारने झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। वहीं, दूसरी तरफ से मोहल्ला चौधरियान निवासी अंसार ने बताया कि 6.20 बजे वह घर के सामने बैठा था।
तभी मोहल्ले के ही कुछ लोग रंजिश को लेकर गालियां देने लगे। मौसेरे भाई सरताज ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट करते तमंचों से फायर किए। इन लोगोें ने फायरिंग के साथ पथराव भी किया। भीड़ जुटने पर यह सभी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल लकी व सरताज को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से दोनों को रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर आपस में विवाद हुआ है। पुलिस को भेजकर मामला संभाल लिया गया है। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। यहां से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई जाएगी। अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।