{"_id":"69751c787a220a734503dabd","slug":"rajesh-was-elected-patron-of-the-bar-association-kannauj-news-c-214-1-knj1005-143757-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: राजेश चुने गए बार एसोसिएशन के संरक्षक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: राजेश चुने गए बार एसोसिएशन के संरक्षक
विज्ञापन
विज्ञापन
तिर्वा। तहसील सभागार में बार एसोसिएशन की शनिवार को बैठक हुई। इसमें बार एसोसिएशन के संरक्षक एवं एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष पद के चयन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस दौरान एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे और चयन प्रक्रिया सर्वसम्मति से संपन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव को बार एसोसिएशन के संरक्षक पद के लिए चुना गया। वहीं, एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए कमलेश पाल को नियुक्त किया गया। चयन की घोषणा होते ही उपस्थित अधिवक्ताओं ने दोनों पदाधिकारियों का करतल ध्वनि से स्वागत किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएम सिंह ने नवचयनित संरक्षक एवं एल्डर्स कमेटी अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि राजेश कुमार श्रीवास्तव का अधिवक्ता समाज में लंबा अनुभव और सम्मान रहा है, जिसका लाभ एसोसिएशन को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कमलेश पाल के नेतृत्व में एल्डर्स कमेटी संगठन को मजबूत दिशा प्रदान करेगी। बैठक में अधिवक्ताओं की समस्याओं, न्यायालय कार्यों तथा संगठन की आगामी गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों के प्रति विश्वास जताते हुए उम्मीद व्यक्त की कि उनके मार्गदर्शन में बार एसोसिएशन और अधिक सशक्त व संगठित होगा। इस दौरान अजय प्रताप, सुरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव को बार एसोसिएशन के संरक्षक पद के लिए चुना गया। वहीं, एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए कमलेश पाल को नियुक्त किया गया। चयन की घोषणा होते ही उपस्थित अधिवक्ताओं ने दोनों पदाधिकारियों का करतल ध्वनि से स्वागत किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएम सिंह ने नवचयनित संरक्षक एवं एल्डर्स कमेटी अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि राजेश कुमार श्रीवास्तव का अधिवक्ता समाज में लंबा अनुभव और सम्मान रहा है, जिसका लाभ एसोसिएशन को मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि कमलेश पाल के नेतृत्व में एल्डर्स कमेटी संगठन को मजबूत दिशा प्रदान करेगी। बैठक में अधिवक्ताओं की समस्याओं, न्यायालय कार्यों तथा संगठन की आगामी गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों के प्रति विश्वास जताते हुए उम्मीद व्यक्त की कि उनके मार्गदर्शन में बार एसोसिएशन और अधिक सशक्त व संगठित होगा। इस दौरान अजय प्रताप, सुरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह आदि मौजूद रहे।
