{"_id":"69751cad86354b3bdd0d090e","slug":"perfume-city-will-be-developed-as-a-tourism-hub-kannauj-news-c-214-1-knj1007-143763-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: पर्यटन हब के रूप में विकसित होगी इत्रनगरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: पर्यटन हब के रूप में विकसित होगी इत्रनगरी
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज का प्रदेश में एक प्रमुख स्थान है। इसलिए अब इत्रनगरी को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। सरकार जिले के भरपूर विकास के लिए प्रयत्नशील है। यह बात कलक्ट्रेट में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने शनिवार को कहीं। इस मौके पर उन्होंने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया।
प्रभारी मंत्री ने कलक्ट्रेट परिसर में कई विभागों द्वारा लगाए स्टालों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, कलाकारों, कृषकों, उद्यमियों और सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया। एकल गायन में कृष्णा प्रथम, अनुष्का दुबे द्वितीय और प्रतिमा तृतीय रहीं। समूह गायन में कानपुर पब्लिक स्कूल प्रथम, गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज द्वितीय और सुजैन एवं अलैना तृतीय स्थान पर रहीं।
एकल नृत्य में अंकुश प्रथम, तुलसी द्वितीय और वैष्णवी तृतीय रहीं, जबकि समूह नृत्य में कानपुर पब्लिक स्कूल प्रथम, हीरालाल वीएन इंटर कॉलेज द्वितीय और केकेसीएन. इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम को विधायक कैलाश राजपूत, डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, एसपी विनोद कुमार, एडीएम देवेंद्र सिंह, सीडीओ रामकृपाल चौधरी, पर्यटन अधिकारी डॉ. मकबूल ने भी संबोधित किया। शिक्षिका स्नेहलता द्विवेदी के संचालन में हुए कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह, जिला महामंत्री हरिबख्श सिंह, शैलेंद्र दुबे, शरद मिश्र, अभिषेक पांडेय उपस्थित रहे।
विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य को मिला सेवन-स्टार प्रमाण पत्र
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत पीएम श्रेष्ठा योजना में निमिषा, इंस्पायर अवार्ड योजना में अल्का देवी और 53वीं बाल विज्ञान कांग्रेस में शायरा बख्श को सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र को उत्कृष्ट योगदान के लिए 7-स्टार श्रेणी में प्रमाण पत्र दिया गया। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अमन राठौर, अनिल कुमार और आशीष कुमार को सीएम युवा डमी चेक प्रदान किए गए।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत माधुरी देवी, निर्मला देवी और रेखा को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। तारकशी विधा में राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार से सम्मानित रामशंकर दोहरे को विशेष प्रमाण पत्र दिया गया। महिला कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत प्रथम चौहान और आर्यन को लैपटॉप वितरित किए। कृषि विभाग ने डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिलीप कुमार, शैलेंद्र कुमार और संजीव कुमार को प्रशस्ति पत्र दिए। प्राकृतिक एवं जैविक खेती में योगदान के लिए यशकरन सिंह और श्री राकेश कटियार को सम्मानित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. शक्ति बसु को विशेष सम्मान मिला। उद्यान विभाग ने 10 लाभार्थियों को सब्जी बीज वितरित की।
Trending Videos
प्रभारी मंत्री ने कलक्ट्रेट परिसर में कई विभागों द्वारा लगाए स्टालों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, कलाकारों, कृषकों, उद्यमियों और सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया। एकल गायन में कृष्णा प्रथम, अनुष्का दुबे द्वितीय और प्रतिमा तृतीय रहीं। समूह गायन में कानपुर पब्लिक स्कूल प्रथम, गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज द्वितीय और सुजैन एवं अलैना तृतीय स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एकल नृत्य में अंकुश प्रथम, तुलसी द्वितीय और वैष्णवी तृतीय रहीं, जबकि समूह नृत्य में कानपुर पब्लिक स्कूल प्रथम, हीरालाल वीएन इंटर कॉलेज द्वितीय और केकेसीएन. इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम को विधायक कैलाश राजपूत, डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, एसपी विनोद कुमार, एडीएम देवेंद्र सिंह, सीडीओ रामकृपाल चौधरी, पर्यटन अधिकारी डॉ. मकबूल ने भी संबोधित किया। शिक्षिका स्नेहलता द्विवेदी के संचालन में हुए कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह, जिला महामंत्री हरिबख्श सिंह, शैलेंद्र दुबे, शरद मिश्र, अभिषेक पांडेय उपस्थित रहे।
विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य को मिला सेवन-स्टार प्रमाण पत्र
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत पीएम श्रेष्ठा योजना में निमिषा, इंस्पायर अवार्ड योजना में अल्का देवी और 53वीं बाल विज्ञान कांग्रेस में शायरा बख्श को सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र को उत्कृष्ट योगदान के लिए 7-स्टार श्रेणी में प्रमाण पत्र दिया गया। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अमन राठौर, अनिल कुमार और आशीष कुमार को सीएम युवा डमी चेक प्रदान किए गए।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत माधुरी देवी, निर्मला देवी और रेखा को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। तारकशी विधा में राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार से सम्मानित रामशंकर दोहरे को विशेष प्रमाण पत्र दिया गया। महिला कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत प्रथम चौहान और आर्यन को लैपटॉप वितरित किए। कृषि विभाग ने डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिलीप कुमार, शैलेंद्र कुमार और संजीव कुमार को प्रशस्ति पत्र दिए। प्राकृतिक एवं जैविक खेती में योगदान के लिए यशकरन सिंह और श्री राकेश कटियार को सम्मानित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. शक्ति बसु को विशेष सम्मान मिला। उद्यान विभाग ने 10 लाभार्थियों को सब्जी बीज वितरित की।
