{"_id":"69751c3cd02cbcda790ea425","slug":"road-safety-information-will-be-provided-in-schools-and-colleges-kannauj-news-c-214-1-knj1006-143726-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: स्कूलों-कॉलेजों में दी जाएगी सड़क सुरक्षा की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: स्कूलों-कॉलेजों में दी जाएगी सड़क सुरक्षा की जानकारी
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने एक व्यापक अभियान चलाने का निर्णय शनिवार को लिया है। इसके तहत जिले के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां लोगों को सुरक्षित सफर की जानकारी दी जाएगी।
परिवहन विभाग द्वारा अधिक से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर वाहनों को सुरक्षित किया जाएगा। साथ ही स्कूलों व गांवों में शिविर लगाकर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और ग्रामीणों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रोत्साहित करना है। अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं जागरूकता की कमी और नियमों के उल्लंघन के कारण होती हैं। इ
सी को ध्यान में रखते हुए डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने शिक्षा विभाग और परिवहन अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अभियान के पहले चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्राथमिकता दी जा रही है। शिविरों के माध्यम से छात्रों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने और नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने की शपथ दिलाई जाएगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी इज्या तिवारी ने बताया कि इन शिविरों में न केवल जानकारी दी जाएगी, बल्कि मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। प्रशासन को उम्मीद है कि इस पहल से सड़क हादसों की दर में कमी आएगी और एक सुरक्षित यातायात व्यवस्था कायम हो सकेगी।
Trending Videos
परिवहन विभाग द्वारा अधिक से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर वाहनों को सुरक्षित किया जाएगा। साथ ही स्कूलों व गांवों में शिविर लगाकर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और ग्रामीणों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रोत्साहित करना है। अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं जागरूकता की कमी और नियमों के उल्लंघन के कारण होती हैं। इ
विज्ञापन
विज्ञापन
सी को ध्यान में रखते हुए डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने शिक्षा विभाग और परिवहन अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अभियान के पहले चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्राथमिकता दी जा रही है। शिविरों के माध्यम से छात्रों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने और नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने की शपथ दिलाई जाएगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी इज्या तिवारी ने बताया कि इन शिविरों में न केवल जानकारी दी जाएगी, बल्कि मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। प्रशासन को उम्मीद है कि इस पहल से सड़क हादसों की दर में कमी आएगी और एक सुरक्षित यातायात व्यवस्था कायम हो सकेगी।
