जयपुर शहर उत्तर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से रूपये निकालने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के मास्टर माइंड अक्षय मीणा उर्फ गुड्डु सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक थार, औजार, मास्टर चाबी, दो मोबाइल फोन और 13,100 रुपए नकद बरामद किए हैं।
डीसीपी जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि 17 अक्टूबर को एसबीआई बैंक आमेर रोड शाखा प्रबंधक अभिषेक गुप्ता ने रिपोर्ट दी थी कि जलमहल स्थित एटीएम मशीन से ग्राहकों के पैसे नहीं निकल रहे, जबकि उनके खाते से राशि डेबिट हो रही है। जांच में सामने आया कि कुछ युवकों ने एटीएम मशीन में छेड़छाड़ की है।
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ और एडीसीपी मनीष अग्रवाल के निर्देश पर एसीपी आमेर भोपाल सिंह भाटी और थाना प्रभारी राजेश गौतम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी निगरानी, मुखबिरी और लगातार पीछा कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें: Sirohi News: पावापुरी तीर्थ में भगवान महावीर के निर्वाण महोत्सव पर हुए आयोजन, भक्ति और उल्लास का दिखा माहौल
गिरफ्तार आरोपियों में अक्षय मीणा उर्फ गुड्डु (19) निवासी बावड़ी बोरी, राजगढ़, अलवर, ईशु मीणा (19) निवासी बावड़ी बोरी, अलवर, चित्रांश मीणा (21) निवासी पुराना रूपवास, अलवर और राहुल मीणा (19) निवासी निठारी, मालाखेड़ा, अलवर शामिल हैं।
जांच में खुलासा हुआ कि गैंग का सरगना अक्षय मीणा सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एटीएम हैकिंग के वीडियो देखकर वारदातें करना सीख गया। आरोपी पहले सूने एटीएम को चुनते, फिर मास्टर चाबी से बॉक्स खोलकर स्लॉट में लकड़ी की सनमाईका शीट या टेप लगाकर मशीन को जाम कर देते थे। ग्राहक द्वारा पैसे निकालने के बाद नोट बाहर नहीं आते थे और ग्राहक के जाते ही आरोपी पैसे निकाल लेते थे।
गैंग के सदस्यों ने जयपुर के सिंधी कैंप, जोरावर सिंह गेट, जलमहल और गांधी नगर क्षेत्रों में वारदातें की हैं। पुलिस फिलहाल आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।