मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में गुरुवार को किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने केले की फसल का बीमा और MSP की मांग को लेकर अर्धनग्न होते हुए जमकर प्रदर्शन किया। यहां पहले तो हजारों की संख्या में किसानों ने खकनार क्षेत्र से अर्धनग्न होकर ट्रैक्टरों की एक विशाल रैली निकाली। इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान किसानों का आरोप था कि केले की फसल बीमा योजना में भारी अनियमितता हो रही है और उसकी नुकसानी का उन्हें उचित मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं रैली के बाद बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर किसानों ने ऑफिस का घेराव कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
इधर विरोध स्वरूप ज्ञापन देने जा रहे एक किसान ने बताया कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि आज हमारे देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जो कि अपने आप को किसान हितैषी सरकार बताती है, लेकिन पूरे प्रदेश में ही किसान फसल बीमा योजना को लेकर या खाद की समस्या को लेकर या ऐसी कई समस्याओं से किसान परेशान हैं, लेकिन भाजपा की यह सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। आज किसान सड़कों पर है और अन्नदाता परेशानी झेल रहा है, लेकिन सरकार को किसानों का दर्द नहीं दिख रहा है। तो इसी के चलते आज सभी किसान भाइयों को साथ लेकर यह ट्रैक्टर रैली निकाली गई है। वहीं एक अन्य किसान ने बताया कि आज किसानों में आक्रोश है, जिसके चलते ही हमें सड़क पर उतरकर, आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
ये भी पढ़ें- चित्रकूट गधा मेला: यहां 'सनी देओल’ 1.05 लाख में बिका, 'लॉरेंस’ को नहीं मिला खरीददार,'शाहरुख’ 80 हजार में बुक
इधर ट्रेक्टर पर सवार होकर रैली में निकले एक अन्य किसान नेता ने कहा कि एमएसपी लागू होना चाहिए, क्योंकि आज किसान बहुत परेशान हैं, उन्हें उनकी फसल का बीमा नहीं मिल रहा है। और उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। इसीलिए किसान को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, और यह सिर्फ अभी एक चेतावनी है। अगर अब भी सुनवाई नहीं हुई तो किसान बड़ा और उग्र आंदोलन करने को तैयार है, क्योंकि देश के अन्नदाता कि नहीं सुनी जाएगी तो फिर किसकी सुनेंगे। तो फसल का दाम बढ़ना चाहिए और एमएसपी लागू होना चाहिए।