जिले के ऊंचाखेड़ा गांव में एक युवक की पिटाई और सिर मुंडाने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा था। इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और गांव के बीचोंबीच उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद परिजनों ने उसका सिर मुंडवा दिया।
ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद मानपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव ने टीम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत की गई है, लेकिन अब तक किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं दी है, इसलिए फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
एडवोकेट आकाश तिवारी ने बताया कि किसी व्यक्ति के साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट करना, अपमानित करना और सिर मुंडवा कर वीडियो सार्वजनिक करना गंभीर अपराध है।यह न केवल मारपीट, बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने से संबंधित धाराओं के तहत दंडनीय है।
ये भी पढ़ें-
भाजपा प्रदेश पदाधिकारी घोषित: लता वानखेड़े समेत चार महामंत्री, सिंधिया गुट से प्रभुराम चौधरी शामिल
बता दें युवक पहले भी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गांव आ चुका है। उस दौरान भी इस युवक को जमकर पीटा गया था। इसके बाद भी वह नहीं माना और उसके बाद पिछले एक सप्ताह से वह गांव में आ रहा था। प्रेमिका की परिजनों ने कई बार इस धमकाया लेकिन उसके बावजूद भी वह नहीं माना।
वहीं युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी प्रेमिका से बेइंतहा प्यार करता है और वह उसे पाकर रहेगा। युवक ने बताया की लड़की भी उसे प्यार करती है और वह शादी करना चाहती है लेकिन परिजन लगातार इस जान से मारने की धमकी देकर दबाव डाल रहे हैं। उसने पुलिस से मांग की है कि उसे सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही युवती से मिलवाया जाए।वहीं पुलिस ने लड़की के परिजनों से बातचीत की है साथ ही उस लड़की को भी थाने बुलाया है।