शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मोटे का मोहल्ला का है, जहां सड़क पर जा रहे दो मासूम बच्चों पर एक स्ट्रीट डॉग ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में सात वर्षीय अरहान और 14 वर्षीय आरिश घायल हो गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार, दीपावली के बाद मंगलवार सुबह दोनों बच्चे अपने घर के पास खेलते हुए सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक आवारा कुत्ता उन पर टूट पड़ा। बच्चे कुछ समझ पाते उससे पहले ही कुत्ते ने उन्हें काट लिया। दोनों बच्चे चीखने लगे तो आसपास के लोगों ने दौड़कर उन्हें बचाया और कुत्ते को भगाया। हमले में दोनों बच्चों के पैर और हाथ पर गहरे घाव आए हैं।
घटना के बाद परिजन बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया गया है और खतरे से बाहर हैं। परिजनों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा कि मोहल्ले में पिछले कई दिनों से कुत्तों का झुंड घूम रहा है, लेकिन पकड़ने की कोई कार्रवाई नहीं की गई।
स्थानीय निवासी मोहम्मद सलीम ने बताया, “मोटे का मोहल्ला और आसपास के इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक है। बच्चों और बुजुर्गों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह और शाम के समय कुत्ते झुंड बनाकर सड़कों पर घूमते हैं।”
ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश पदाधिकारी घोषित: लता वानखेड़े समेत चार महामंत्री, सिंधिया गुट से प्रभुराम चौधरी शामिल
घटना के CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चे सड़क पर चल रहे हैं और एकाएक एक कुत्ता पीछे से आकर हमला कर देता है। बच्चे डर के मारे भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुत्ता लगातार पीछा करता है।
लोगों ने नगर पालिका से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही आवारा कुत्तों को पकड़ा नहीं गया तो नागरिक स्वयं विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं, नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टीम को क्षेत्र में भेजा गया है और जल्द ही कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
शहर में यह पहली घटना नहीं है। पिछले महीने भी इसी तरह के दो मामले सामने आ चुके हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को अब केवल वादों से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई से राहत दिलानी चाहिए।