{"_id":"68f9fa0d14a46d17c7081c06","slug":"video-video-parajana-na-jataya-aakarasha-vathhayaka-ka-mathhayasathata-ka-btha-haaa-mataka-umashakara-thab-ka-atama-sasakara-2025-10-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: परिजनों ने जताया आक्रोश, विधायक की मध्यस्थता के बाद हुआ मृतक उमाशंकर दुबे का अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: परिजनों ने जताया आक्रोश, विधायक की मध्यस्थता के बाद हुआ मृतक उमाशंकर दुबे का अंतिम संस्कार
अखंडनगर थाना क्षेत्र के खानपुर पिलाई गांव में मंगलवार को मामूली विवाद के बाद कुछ अराजक तत्वों ने गांव निवासी उमाशंकर दुबे की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया था। परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले कुछ समय मांगा ताकि रिश्तेदार मौके पर पहुंच सकें, तभी पुलिस ने परिजनों के साथ बर्बरता की। महिलाओं और पुरुषों को पीटा गया, जिससे परिवार और ग्रामीणों में गहरा रोष फैल गया।
बृहस्पतिवार सुबह शव का अंतिम संस्कार किया जाना था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजन और ग्रामीण तब तक तैयार नहीं हुए जब तक कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा नहीं दिया गया।
स्थिति बिगड़ती देख मौके पर सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, कादीपुर विधायक राजेश गौतम और कादीपुर के पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम पहुंचे। तीनों ने पीड़ित परिवार से बातचीत कर उनकी मांगें आर्थिक सहायता, जमीन आवंटन और दोषियों पर सख्त कार्रवाई को जिले के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने सरकार से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया, जिसके बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए राजी हुआ। प्रशासन की मौजूदगी में पैतृक गांव में शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। घटना के बाद क्षेत्र में शांति है, लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों पर शीघ्र और कठोर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।