{"_id":"69459084916f7d6ba60fb7d2","slug":"electricity-was-out-for-12-hours-50-thousand-people-were-troubled-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-146608-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: 12 घंटे गुल रही बिजली, 50 हजार आबादी परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: 12 घंटे गुल रही बिजली, 50 हजार आबादी परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन
कादीपुर उपकेंद्र में ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करते कर्मी।
विज्ञापन
अलीगंज। तकनीकी कमी से असरोगा उपकेंद्र में शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसका असर 50 हजार आबादी पर पड़ा। किसानों की सिंचाई प्रभावित हुई तो पानी और मोबाइल चार्जिंग के लिए लोग भटकते दिखे। शाम छह बजे आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली।
असरोगा उपकेंद्र से संचालित फीडर दाउदपुर, बंधुआकला, धम्मौर, कुड़वार की आपूर्ति शुक्रवार सुबह छह बजे बंद हो गई। दिन भर करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद कमी दूर की जा सकी। हसनपुर, बंधुआकला, सहाबागंज सहित 55 से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति बाधित रही। एसडीओ सौरभ दीक्षित ने बताया कि मरम्मत कार्य के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई।
13 घंटे ठप रहा भाईं फीडर
दूबेपुर। पकड़ी उपकेंद्र के भाईं फीडर की हाईटेंशन लाइन का इंसुलेटर बृहस्पतिवार रात 10 बजे बहरौली गांव में दग गया। बिजली आपूर्ति 13 घंटे तक ठप रही। जिससे लगभग 20 हजार की आबादी प्रभावित रही। फीडर पर तैनात कर्मचारी रात में फॉल्ट नहीं ढूंढ सके। बहरौली, दलापुर, भाईं, लखनपुर समेत करीब 20 गांवों में 13 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही।
जेई प्रकाश यादव ने बताया कि क्षतिग्रस्त इंसुलेटर को बदलकर शुक्रवार सुबह 11 बजे भाईं फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। टाउन एरिया में टीपीनगर उपकेंद्र के अहिमाने फीडर पर अनुरक्षण कार्य से शुक्रवार को सौरमऊ, लोहरामऊ बाईपास, बैंक कॉलोनी आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति पांच घंटे तक बंद रही। अवर अभियंता जियालाल ने बताया कि अहिमाने फीडर से जुड़े तीन ट्रांसफार्मरों पर फ्यूज सेट लगाने के लिए शट-डाउन लिया गया था।-संवाद
हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट, कूड़धाम फीडर ठप
धम्मौर। उपकेंद्र के कूड़धाम फीडर पर हाजीपट्टी गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब सात बजे हाईटेंशन लाइन के तार पर पेड़ की डाल गिर गई। तार टूटकर गिर जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर करीब दो बजे कर्मियों ने तार को ठीक किया। इस दौरान हाजीपट्टी , रामापुर,भांटी, खौंपुर, धारूपुर आदि गांवों की बिजली गुल रही। जेई सचिन यादव ने बताया कि बिजली लाइन में फाॅल्ट आने से आपूर्ति बाधित हुई थी।-संवाद
मरम्मत के नाम पर की जा रही कटौती
कादीपुर। विद्युत उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफार्मर की मरम्मत के चलते बरवारीपुर फीडर की आपूर्ति चार घंटे बंद रही। सुबह नौ बजे से शुरू मरम्मत कार्य शाम चार बजे तक चला। इस दौरान 25 से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति बाधित रही। अवर अभियंता अवधेश पाल ने बताया कि मरम्मत के लिए कटौती की गई, शाम चार बजे से आपूर्ति बहाल कर दी गई। संवाद
Trending Videos
असरोगा उपकेंद्र से संचालित फीडर दाउदपुर, बंधुआकला, धम्मौर, कुड़वार की आपूर्ति शुक्रवार सुबह छह बजे बंद हो गई। दिन भर करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद कमी दूर की जा सकी। हसनपुर, बंधुआकला, सहाबागंज सहित 55 से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति बाधित रही। एसडीओ सौरभ दीक्षित ने बताया कि मरम्मत कार्य के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
13 घंटे ठप रहा भाईं फीडर
दूबेपुर। पकड़ी उपकेंद्र के भाईं फीडर की हाईटेंशन लाइन का इंसुलेटर बृहस्पतिवार रात 10 बजे बहरौली गांव में दग गया। बिजली आपूर्ति 13 घंटे तक ठप रही। जिससे लगभग 20 हजार की आबादी प्रभावित रही। फीडर पर तैनात कर्मचारी रात में फॉल्ट नहीं ढूंढ सके। बहरौली, दलापुर, भाईं, लखनपुर समेत करीब 20 गांवों में 13 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही।
जेई प्रकाश यादव ने बताया कि क्षतिग्रस्त इंसुलेटर को बदलकर शुक्रवार सुबह 11 बजे भाईं फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। टाउन एरिया में टीपीनगर उपकेंद्र के अहिमाने फीडर पर अनुरक्षण कार्य से शुक्रवार को सौरमऊ, लोहरामऊ बाईपास, बैंक कॉलोनी आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति पांच घंटे तक बंद रही। अवर अभियंता जियालाल ने बताया कि अहिमाने फीडर से जुड़े तीन ट्रांसफार्मरों पर फ्यूज सेट लगाने के लिए शट-डाउन लिया गया था।-संवाद
हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट, कूड़धाम फीडर ठप
धम्मौर। उपकेंद्र के कूड़धाम फीडर पर हाजीपट्टी गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब सात बजे हाईटेंशन लाइन के तार पर पेड़ की डाल गिर गई। तार टूटकर गिर जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर करीब दो बजे कर्मियों ने तार को ठीक किया। इस दौरान हाजीपट्टी , रामापुर,भांटी, खौंपुर, धारूपुर आदि गांवों की बिजली गुल रही। जेई सचिन यादव ने बताया कि बिजली लाइन में फाॅल्ट आने से आपूर्ति बाधित हुई थी।-संवाद
मरम्मत के नाम पर की जा रही कटौती
कादीपुर। विद्युत उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफार्मर की मरम्मत के चलते बरवारीपुर फीडर की आपूर्ति चार घंटे बंद रही। सुबह नौ बजे से शुरू मरम्मत कार्य शाम चार बजे तक चला। इस दौरान 25 से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति बाधित रही। अवर अभियंता अवधेश पाल ने बताया कि मरम्मत के लिए कटौती की गई, शाम चार बजे से आपूर्ति बहाल कर दी गई। संवाद
