{"_id":"694590accd6527e1be04faf7","slug":"1057-people-will-soon-get-a-roof-construction-of-902-houses-has-started-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-146597-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: 1057 लोगों को जल्द मिलेगी छत, 902 आवासों का निर्माण शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: 1057 लोगों को जल्द मिलेगी छत, 902 आवासों का निर्माण शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चयनित 1057 लोगों को जल्द छत मिल जाएगी। धनराशि मिलने पर 902 लोगों ने अपने आवास का निर्माण शुरू कर दिया है। डोंगल की वजह से फंसी 155 लोगों को पहली किस्त की राशि जल्द भेजने की तैयारी है।
योजना के तहत शासन ने 1057 का लक्ष्य दिया था। सत्यापन के बाद सभी 1057 पात्रों को ग्राम्य विकास अभिकरण ने आवास का आवंटन करते हुए इसमें 902 को पहली किस्त में 40 हजार रुपये उनके बैंक खाते में भेज दिए हैं। ब्लॉक के कुछ लेखाकारों का डोंगल एक्सपायर होने से अभी 155 लोगों को पहली किस्त की राशि नहीं मिल सकी है।
ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मोतिगरपुर ब्लॉक के 105 आवास की धनराशि नहीं भेजी जा सकी है। डोंगल चालू कराने में लापरवाही बरतने पर मोतिगरपुर के बीडीओ को चेतावनी दी गई है। पहली किस्त में कार्य पूरा कराने पर 153 लोगों को दूसरी किस्त में प्रत्येक को 70 हजार रुपये दिए गए हैं। पहली किस्त का कार्य कराने वाले लोगों को मनरेगा से 28 दिन की मजदूरी दे दी गई है। दूसरी किस्त का कार्य कराने वाले लोगों को 52 दिन की मजदूरी मनरेगा से दी गई है।
Trending Videos
योजना के तहत शासन ने 1057 का लक्ष्य दिया था। सत्यापन के बाद सभी 1057 पात्रों को ग्राम्य विकास अभिकरण ने आवास का आवंटन करते हुए इसमें 902 को पहली किस्त में 40 हजार रुपये उनके बैंक खाते में भेज दिए हैं। ब्लॉक के कुछ लेखाकारों का डोंगल एक्सपायर होने से अभी 155 लोगों को पहली किस्त की राशि नहीं मिल सकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मोतिगरपुर ब्लॉक के 105 आवास की धनराशि नहीं भेजी जा सकी है। डोंगल चालू कराने में लापरवाही बरतने पर मोतिगरपुर के बीडीओ को चेतावनी दी गई है। पहली किस्त में कार्य पूरा कराने पर 153 लोगों को दूसरी किस्त में प्रत्येक को 70 हजार रुपये दिए गए हैं। पहली किस्त का कार्य कराने वाले लोगों को मनरेगा से 28 दिन की मजदूरी दे दी गई है। दूसरी किस्त का कार्य कराने वाले लोगों को 52 दिन की मजदूरी मनरेगा से दी गई है।
