{"_id":"6945b14f8de3d511440c8a2e","slug":"practical-board-exam-cctv-camera-sultanpur-news-c-103-1-slp1004-146596-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: सीसीटीवी कैमरे में होगी प्रयोगात्मक परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: सीसीटीवी कैमरे में होगी प्रयोगात्मक परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की मुख्य परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। इससे पहले बोर्ड ने प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। जिले में 24 जनवरी से एक फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी।
परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी, और इसकी रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाएगा। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में 76,694 विद्यार्थी शामिल होंगे।
डीआईओएस कार्यालय के परीक्षा प्रभारी जितेंद्र दुबे ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए शिक्षकों का डाटा खंगालने का काम तेज कर दिया गया है। इस बार भी परीक्षकों की ड्यूटी सीधे बोर्ड स्तर से ही निर्धारित की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। परीक्षा केंद्रों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल के 40122 व इंटरमीडिएट के 36572 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। हाईस्कूल में 20360 बालक, 19582 बालिका व प्राइवेट 180 विद्यार्थी शामिल हैं।
वहीं, इंटरमीडिएट में 17506 बालक, 18137 बालिका व 929 प्राइवेट विद्यार्थियों ने नामांकन किया है। मुख्य और प्रयोगात्मक परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों की तैयारी परखने के लिए जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्री-बोर्ड परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों पर आपत्तियों का विकल्प खुला
जिला समिति की ओर से 122 केंद्रों की सूची को अंतिम रूप जारी कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि यदि किसी विद्यालय या छात्र की परीक्षा केंद्र को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह निर्धारित समय सीमा 22 दिसंबर के भीतर डीआईओएस कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
Trending Videos
परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी, और इसकी रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाएगा। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में 76,694 विद्यार्थी शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआईओएस कार्यालय के परीक्षा प्रभारी जितेंद्र दुबे ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए शिक्षकों का डाटा खंगालने का काम तेज कर दिया गया है। इस बार भी परीक्षकों की ड्यूटी सीधे बोर्ड स्तर से ही निर्धारित की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। परीक्षा केंद्रों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल के 40122 व इंटरमीडिएट के 36572 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। हाईस्कूल में 20360 बालक, 19582 बालिका व प्राइवेट 180 विद्यार्थी शामिल हैं।
वहीं, इंटरमीडिएट में 17506 बालक, 18137 बालिका व 929 प्राइवेट विद्यार्थियों ने नामांकन किया है। मुख्य और प्रयोगात्मक परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों की तैयारी परखने के लिए जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्री-बोर्ड परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों पर आपत्तियों का विकल्प खुला
जिला समिति की ओर से 122 केंद्रों की सूची को अंतिम रूप जारी कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि यदि किसी विद्यालय या छात्र की परीक्षा केंद्र को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह निर्धारित समय सीमा 22 दिसंबर के भीतर डीआईओएस कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
