{"_id":"69458ffb2b3ceeb6800fc2de","slug":"vehicles-hit-by-an-out-of-control-car-two-injured-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-146605-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: बेकाबू कार की चपेट में आए वाहन, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: बेकाबू कार की चपेट में आए वाहन, दो घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भदैंया। अहिमाने बाजार में बृहस्पतिवार अपराह्न अनियंत्रित कार की चपेट में आकर एक कार, स्कूटी व ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो लोग घायल हो गए। बैजापुर निवासी राजू कनौजिया अहिमाने बाजार में कार खड़ी कर कुछ सामान खरीद रहे थे। तभी प्रतापगढ़ की तरफ से आ रही बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए राजू कनौजिया की कार को चपेट में ले लिया।
कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर खड़े महावीर सिंह जख्मी हो गए। इसके बाद स्कूटी सवार ऋषभ शाह भी कार की चपेट में आ गए। दुर्घटना में वे घायल हो गए। स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। बाजार के लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। देहात कोतवाल धर्मवीर सिह ने बताया कि राजू कनौजिया की तहरीर पर कार चालक धीरज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
Trending Videos
कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर खड़े महावीर सिंह जख्मी हो गए। इसके बाद स्कूटी सवार ऋषभ शाह भी कार की चपेट में आ गए। दुर्घटना में वे घायल हो गए। स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। बाजार के लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। देहात कोतवाल धर्मवीर सिह ने बताया कि राजू कनौजिया की तहरीर पर कार चालक धीरज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
