{"_id":"6945b4c5d9b07235fe00bd8a","slug":"cold-wave-problem-alave-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-146591-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: गलन व सर्द हवा से ठिठुरे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: गलन व सर्द हवा से ठिठुरे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन
पुल पर छाया घना कोहरा।
विज्ञापन
सुल्तानपुर । कोहरे और ठंडी हवा का सितम शुक्रवार को जारी रहा। पारा तीन डिग्री लुढ़का, गलन बढ़ गई और दिन भर धूप न निकलने से रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हुए। बाजार में लोगों की भीड़ कम रही, और कोहरे से बसों में यात्री कम आए तो वहीं, कई ट्रेनें देरी से स्टेशन पहुंचीं।
पछुआ हवा की रफ्तार ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
शुक्रवार सुबह से लेकर देर शाम तक घना कोहरा छाया रहा। सड़कों, गलियों, पुलों पर दृश्यता बेहद कम रही। कई इलाकों में 20 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई। जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड का असर स्कूलों वदफ्तरों की उपस्थिति पर देखने को मिला। नगर पालिका की ओर से अलाव की व्यवस्था का दावा किया जा रहा है, कई प्रमुख स्थानों पर अलाव नहीं दिखे।गांवों व बाजारों में लोग खुद ही अलाव की व्यवस्था कर जला रहे हैं।
गत्ता जलाकर ठंड से किया जा रहा बचाव : कुड़वार/दूबेपुर। कड़ाके की ठंड के बाद भी प्रशासन की ओर से कस्बे में अलाव नहीं जलवाया गया। परेशान व्यापारियों ने कई जगहों पर कागज का गत्ता जलाकर ठंड से बचाव किया। कस्बा निवासी अरविंद ने बताया कि प्रशासन केवल कागजी दावा करता है कि हर बाजार में अलाव जलाया गया है, हकीकत यह है कि लोग खुद ही अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं। अंकित चौरसिया, कमल गौतम ,संदीप, अजय मोदनवाल ने बताया कि कुड़वार में प्रशासन ने अलाव नहीं जलवाया है, दुकानदार खुद अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं। दूबेपुर के रंजीत ने बताया कि बाजार व ब्लाक मुख्यालय है, फिर भी प्रशासन की तरफ से कोई अलाव नहीं जलाया गया है।
Trending Videos
पछुआ हवा की रफ्तार ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार सुबह से लेकर देर शाम तक घना कोहरा छाया रहा। सड़कों, गलियों, पुलों पर दृश्यता बेहद कम रही। कई इलाकों में 20 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई। जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड का असर स्कूलों वदफ्तरों की उपस्थिति पर देखने को मिला। नगर पालिका की ओर से अलाव की व्यवस्था का दावा किया जा रहा है, कई प्रमुख स्थानों पर अलाव नहीं दिखे।गांवों व बाजारों में लोग खुद ही अलाव की व्यवस्था कर जला रहे हैं।
गत्ता जलाकर ठंड से किया जा रहा बचाव : कुड़वार/दूबेपुर। कड़ाके की ठंड के बाद भी प्रशासन की ओर से कस्बे में अलाव नहीं जलवाया गया। परेशान व्यापारियों ने कई जगहों पर कागज का गत्ता जलाकर ठंड से बचाव किया। कस्बा निवासी अरविंद ने बताया कि प्रशासन केवल कागजी दावा करता है कि हर बाजार में अलाव जलाया गया है, हकीकत यह है कि लोग खुद ही अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं। अंकित चौरसिया, कमल गौतम ,संदीप, अजय मोदनवाल ने बताया कि कुड़वार में प्रशासन ने अलाव नहीं जलवाया है, दुकानदार खुद अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं। दूबेपुर के रंजीत ने बताया कि बाजार व ब्लाक मुख्यालय है, फिर भी प्रशासन की तरफ से कोई अलाव नहीं जलाया गया है।
