सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Satta Ka Sangram: Discussion with politicians on Bihar Assembly Elections Vote-seeking issues in Begusarai

Satta Ka Sangram: जनसुराज-NDA नेताओं में छिड़ा घमासान, महागठबंधन ने जाहिर किए अपने मुद्दे; चिराग पर बड़ा सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 24 Oct 2025 05:12 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में 6 और 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी माहौल गर्म है। इसी सिलसिले में अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ शुक्रवार को बेगूसराय पहुंचा। सुबह और दोपहर आम जनता तथा युवाओं से चर्चा में उनके मुद्दे जाने गए। अब राजनेताओं से कई मुद्दों पर बात हुई।
 

Satta Ka Sangram: Discussion with politicians on Bihar Assembly Elections Vote-seeking issues in Begusarai
सत्ता का संग्राम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में सियासी पारा हर दिन चढ़ता ही जा रहा है और इस बीच अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ बेगूसराय की धरती पर पहुंच चुका है। आज 24 अक्तूबर की शाम को राजनेताओं से जनता के मुद्दे पर सवाल पूछे गए। इसके साथ ही उनके दावों-वादों को तोला गया कि किसके पक्ष में सियासी हवा बह रही है। जनता की उम्मीदें और सवाल क्या हैं? पहले जानते हैं चाय पर चर्चा और युवाओं से चर्चा के दौरान क्या बातें हुईं।

Trending Videos

 
चाय पर चर्चा
चाय पर चर्चा के दौरान एक युवा महागठबंधन समर्थक ने कहा कि बिहार की सियासत महागठबंधन की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने दावा किया कि बेगूसराय की सभी सात विधानसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है। उनका कहना था कि राहुल गांधी का मिशन सिर्फ बिहार के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है। महागठबंधन के नेताओं ने जनता का दुख-दर्द समझा है और लोगों से जुड़ने का काम किया है। हमारे नेता तेजस्वी यादव हैं, यह हम शुरू से मानते आए हैं। अब इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो गई है। विपक्ष को हमने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करके करारा जवाब दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


‘बेगूसराय की सातों सीटों पर महागठबंधन जीतेगा’
बेगूसराय जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी। ऐसा कहना है एक अन्य महागठबंधन समर्थक का। उनका कहना है कि यहां अमिताभ भूषण के सामने कोई चुनौती नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ भी बोल देते हैं। कभी कहते हैं कि तीन दिन में विश्वविद्यालय बनाएंगे, तो कभी हर सप्ताह ‘विक्रांत’ बनाने की बात करते हैं। लेकिन हकीकत में कुछ नहीं होता। तेजस्वी यादव ने जो कहा, वह करके दिखाया है। शिक्षकों की बहाली कराई गई है और जनता से किए वादे पूरे किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 20 वर्षों से बिहार में भाजपा और जदयू की सरकार रही है, लेकिन कोई खास काम नहीं हुआ। हमारा नेता तेजस्वी यादव ही है।

यह भी पढ़ें- Bihar News: गया जी में यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, चालक की मौत, 14 यात्री घायल

‘बेगूसराय में विकास हो रहा है, एनडीए फिर जीतेगा’
वहीं, एक एनडीए समर्थक ने कहा कि बेगूसराय को जो जरूरत है, वह सब मिल रहा है। पुल बन रहे हैं, सड़कें बन रही हैं। 'जय नीतीश, जय मोदी' का नारा इसलिए है क्योंकि विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि अनाज मिला, शौचालय मिला, बिजली 125 यूनिट तक मिल रही है। अब क्या नहीं मिल रहा? जो जुल्मी और अपराधी हैं, वे मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। उन्होंने जिले की सातों सीटों पर एनडीए की जीत का दावा भी किया।

सोनू कुमार नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिले में लगातार विकास हो रहा है। बिहार की 14 करोड़ जनता नीतीश कुमार के साथ है। सरकार बेहतर तरीके से तभी चल सकती है जब नीतीश और मोदी दोनों साथ हों। अपराधों में कमी आई है।

पिंटू सोनी ने कहा कि 2005 से पहले खगड़िया पहुंचने में 2 से 3 घंटे लगते थे, अब सिर्फ 45 मिनट लगते हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो जरूरतें थीं, वे पूरी हुई हैं। जो काम बाकी हैं, वे भी पूरे होंगे। आने वाले समय में युवाओं पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने एक करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी, अब उसे पूरा करना चाहिए।

‘एक विश्वविद्यालय होना चाहिए’
वहीं, छात्र दिव्यांश ने कहा कि जो विकास किया गया है, हम उसके साथ हैं। यहां की छात्रों-छात्राओं की मांग है कि बेगूसराय में एक विश्वविद्यालय होना चाहिए, लेकिन इस मुद्दे पर सभी पार्टियां सिर्फ बातें कर रही हैं। स्थानीय विधायक और सांसदों ने अब 35 कमरों वाला क्लास रूम बनवाया है, जबकि पहले एक भी क्लास रूम नहीं था। आजादी के बाद पहली बार छात्रों के कक्षाएं मिली हैं। इससे काफी राहत मिली है। पठन-पाठन कार्य आसान हुआ है।

इसी बीच, राजद के कार्यकाल के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर एक व्यक्ति ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि उस समय बिहार की हालत देखकर आज भी रूह कांप जाती है। 

यह भी पढ़ें- Bihar Crime: सौरभ हत्याकांड में पुलिस एनकाउंटर, एक अपराधी को घायल करके किया गिरफ्तार; इलाज जारी

राजनीतिक चर्चा
बेगूसराय में राजनीतिक चर्चा के दौरान एनडीए नेता समीर श्रवण ने कहा कि इस बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी और नीतीश कुमार ने धरातल पर काम किया है। लोग जंगलराज में जाने को तैयार नहीं हैं, वे मोदी और नीतीश को वोट देने को तैयार हैं।



'नीतीश कुमार ने बहाई विकास की गंगा'
एलजेपीआर नेता पंकज पासवान ने कहा कि इस बार बिहार में पुन: नीतीश कुमार की सरकार बनने जा रही है और हमारे देश के प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने जो पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का काम किया है, उसको बरकरार रखने के लिए आम जनता में जागरूकता है। उन्होंने कहा कि नीतीश प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं, ताकि प्रत्येक महिला उन्नत हो और विकसित हो तथा उनके बाल-बच्चे आगे बढ़ें।  वहीं, लोजपा आर के नेता चिराग पासवान लगातार बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लिए काम कर रहे हैं। 

'रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य हैं बड़ा मुद्दा'
सीपीआई नेता विजय कुमार मुखिया ने कहा कि बखरी का मुद्दा है रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य। ये यहां के सबसे बड़े स्थानीय मुद्दे हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक सात विधानसभाओं के सबसे अधिक काम करने वाले विधायक हैं। बखरी की धरती पर स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान ने जो काम किए हैं, वो सभी को साथ लेकर चलने का काम किए हैं। यहां पर कुछ एनडीए कार्यकर्ताओं से बाबा साहब के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम किया, वह बिना परवाह किए लोगों की भलाई के लिए लड़ाई लड़ते हैं।

जनसुराज का विजन भी सामने आया
जनसुराज नेता अनुकूल कुमार ने कहा कि जनसुराज का विजन रोजी-रोजगार का मुद्दा है। बिहार में आजतक धरातल पर कुछ नहीं हुआ है। हमलोग इसको लेकर काम करेंगे। हेमंत कुमार ने कहा कि हम काट नहीं रहे हैं, हम बो रहे हैं अभी। हम तो व्यवस्था बदलने की बात कर रहे हैं।

सीपीआई नेता शबाब आलम ने लोजपा(आर) के प्रत्याशियों पर हमला बोलते हुए कहा कि चिराग 'बिहार फर्स्ट नहीं परिवार फर्स्ट' की बात करते हैं। वह अभी केंद्रीय मंत्री हैं। बखरी में स्थानीय विधायक ने डिग्री कॉलेज बनवाया। तेघड़ा और बखरी में दोनों जगह सीपीआई के विधायक हैं तो दोनों जगह डिग्री कॉलेज बना।

जबकि जवाहर राय ने कहा कि सीपीआई के विधायक 15 साल बखरी में रहे, क्यों नहीं कुछ काम किए। अभी का सब काम मुख्यमंत्री का किया हुआ है। मटिहानी विधानसभा के शामहो में डिग्री कॉलेज बन रहा है।

'चिराग पासवान ने पार्टी बेच ली'
वहीं, हरेराम कुशवाहा ने सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के बारे में चिराग ने कहा कि मानसिक दिवालियापन वाले के हाथ में बिहार नहीं रहना चाहिए, अमित शाह बोले कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अब गठबंधन और चुनाव में सब ठीक हो गया क्या? उन्होंने कहा कि जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर ने दोनों गठबंधन को बनाया, दोनों विकास नहीं कर पाए। अब दोनों गठबंधन का इस चुनाव में बोरिया बिस्तर बांध देंगे। 

मो. नसीम ने बताया कि चिराग पासवान ने पार्टी बेच ली। बखरी में मां का बेटा नहीं है जो बेगूसराय से कैंडीडेट दिए हैं। इसके बाद पीके पर हमला बोलते हुए कहा कि वह तो बिजनेसमैन हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed