सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Honor killing in Bathinda father murdered his daughter and two year old granddaughter

2 साल की मासूम का क्या कसूर: पिता ने बेटी व नातिन को काट डाला; भाई ने भी खेला खूनी खेल, किस गुनाह की मिली सजा?

संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 08 Sep 2025 10:27 PM IST
विज्ञापन
सार

महिला और उसकी दो साल की मासूम को मौत के घाट उतार दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना पंजाब के बठिंडा की है। इस वारदात को महिला के पिता और उसके भाई ने अंजाम दिया है। 

Honor killing in Bathinda father murdered his daughter and two year old granddaughter
मृतक बच्ची और उसकी मां की फाइल फोटो - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दो साल की मासूम और उसकी मां को महिला के मायके वालों (पिता और भाई) ने हथियार से ताबतोड़ कई वार कर बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आरोपी के बेटे ने भी पिता के साथ मिलकर इस खूनी खेल को अंजाम दिया। इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। आरोपी 5 साल से मौके के इंतजार में थे और आज (सोमवार) को दोनों ने मिलकर इस कत्लेआम को अंजाम दे डाला। घटना पंजाब के बठिंडा की है। जहां पिता और बेटे ने मिलकर महिला और उसकी दो साल की मासूम बच्ची की कर दी हत्या। 

loader
Trending Videos


इस ऑनर कीलिंग की घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। हर किसी की जुबान में एक ही बात आ रही है कि दो साल की मासूम का क्या कसूर था। मृतक महिला जशमनदीप कौर ने 5 साल पहले परिवार के खिलाफ जाकर गांव के ही युवक के साथ लव मैरिज थी। इसी बात की रंजिश के चलते उसके आरोपी पिता राजवीर सिंह और भाई परमपाल सिंह ने जशमदीप और उसकी बेटी की हत्या कर दी। दोहरे हत्या कांड को अंजाम देकर दोनों आरोपी फरार हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मामले में पुलिस ने मृतक महिला जशमनदीप कौर के ससुर उदयभान के बयान पर आरोपी राजवीर सिंह और परमपाल सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। डीएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों शवों को सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है।

जानकारी अनुसार जशमनदीप कौर ने करीब पांच साल पहले अपने ही गांव विर्क कलां के रहने वाले रवि शर्मा के साथ लव मैरिज की थी। बेटी की शादी का पिता राजवीर सिंह नंबरदार व भाई परमपाल सिंह विरोध जता रहे थे। इस रंजिश को लेकर दोनों विवाह के बाद चुप्पी साधकर बैठे रहे। सोमवार सुबह बेटी को लेकर जशमनदीप कौर गांव विर्क कलां के पास बस स्टैंड पर आई थी। वह घर से दवा लेने के लिए निकली थी। बस स्टैंड पर जशमनदीप कौर को उसका पिता राजवीर सिह नंबरदार और भाई परमपाल सिंह मिल गए। यहां जशमनदीप कौर के साथ आरोपियों की बहस हो गई। इसी दौरान तेजधार वस्तु से आरोपियों ने जशमनदीप कौर और उसकी मासूम बेटी पर ताबड़ोत हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने गंभीर घायल महिला व बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने जशमनदीप कौर को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी दो साल की बेटी ने दोपहर बाद उपचार दौरान दम तोड़ दिया।

मृतक महिला के पति रवि शर्मा ने बताया कि शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था। विवाह के बाद दोनों परिवारों के बीच किसी तरह का विवाद व आमना-सामना नहीं हुआ था। वहीं इससे पहले किसी तरह की धमकी भी उनके परिवार व उन्हें नहीं मिली थी। सोमवार की सुबह करीब 8 बजे उसकी पत्नी दो साल की बेटी के साथ दवाई लेने के लिए घर से निकली थी, कि बस स्टैंड में उसके ससुर और साले ने पत्नी और बेटी पर हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

डीएसपी हरजीत सिंह मान ने कहा कि पुलिस टीमं ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी । डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने मृतका के ससुर उदयभान के बयान पर आरोपी राजवीर सिंह और परमपाल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके दोनों की गिरफतारी के प्रयास शुरू कर दिए है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस उक्त पूरे मामलें की गहराई से जांच कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed