सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Man shot wife in Moga

Moga: शराबी पति ने पत्नी को मारी गोली, रात को हुआ था झगड़ा; पुलिस की एक लापरवाही पड़ी भारी

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 13 May 2025 01:47 PM IST
विज्ञापन
सार

आरोपी चरणामृत सिंह शराब पीने का आदी था और आए दिन अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। सोमवार की रात भी दोनों के बीच मारपीट हुई थी। मनदीप कौर ने पुलिस को फोन कर शिकायत दी थी कि उसका पति उसे गोली मारने की धमकी दे रहा है।

Man shot wife in Moga
मोगा में मर्डर - फोटो : संवाद
loader

विस्तार
Follow Us

मोगा के शांति नगर इलाके में मंगलवार सुबह शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान मनदीप कौर के रूप में हुई है। 
विज्ञापन
Trending Videos


जानकारी के अनुसार, आरोपी चरणामृत सिंह शराब पीने का आदी था और आए दिन अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। सोमवार की रात भी दोनों के बीच मारपीट हुई थी। मनदीप कौर ने पुलिस को फोन कर शिकायत दी थी कि उसका पति उसे गोली मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझा-बुझाकर चली गई, लेकिन रिवाल्वर अपने साथ नहीं ले गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद मनदीप कौर डर के कारण पड़ोसी के घर जाकर सो गई। मंगलवार सुबह जब वह घर लौटी, तो चरणामृत सिंह घर पर शराब पी रहा था। उसने मनदीप काैर को देखा और देखते ही गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसका रिवाल्वर भी जब्त कर लिया गया है। 

मृतका के दो बेटियां और एक बेटा है। एक बेटी की शादी अमृतसर में हो चुकी है, जबकि बाकी दो विदेश में रहते हैं। मृतका की भाभी जसबीर कौर ने बताया कि चरणामृत सिंह अक्सर शराब पीकर मनदीप के साथ मारपीट करता था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय रहते उसका हथियार जब्त कर लेती, तो यह हादसा टल सकता था।

मोगा डीएसपी सिटी रविंदर सिंह ने बताया कि मोगा के शांति नगर में चरणामृत सिंह ने अपने पत्नी को घर पर गोली मार दी। पुलिस ने चरणामृत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और रिवाल्वर भी कब्जे में ले लिया गया है। परिवार के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed