सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   New video of attack on Congress leader in Moga showing attackers fleeing after firing

Punjab: कांग्रेस नेता पर हमले का नया Video, फायरिंग के बाद भागते नजर आए हमलावर, घायल सिद्धू ने बताए चार नाम

Ankesh Thakur अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 24 Dec 2025 03:29 PM IST
सार

पंजाब के मोगा में एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता नरेंद्रपाल सिंह सिद्धू पर गोलियां चलाई गई थीं। दो गोलियां लगने से वह घायल हुए हैं। इस घटना का नया वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर भागते हुए नजर आ रहे हैं। 

विज्ञापन
New video of attack on Congress leader in Moga showing attackers fleeing after firing
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी। - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोगा के शहीद भगत सिंह नगर में कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद नरेंद्रपाल सिंह सिद्धू पर मंगलवार दोपहर जानलेवा हमला किया गया। दो हमलावरों ने उनके घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें नरेंद्रपाल सिंह सिद्धू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें दो गोलियां लगी थी। सिद्धू अभी मोगा मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में घायल नरेंद्रपाल सिंह सिद्धू के बेटे के बयान के आधार पर कुल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Trending Videos


जख्मी नरेंद्रपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे वे अपने परिवार के साथ घर के अंदर बैठे हुए थे। इसी दौरान दो युवक घर आए और किसी काम के बहाने सामने आते ही पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सिद्धू ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड के रहने वाले सुखदेव सिंह उर्फ सेबू और जगमोहन सिंह के साथ उनके परिवार की पुरानी रंजिश चली आ रही है। सिद्दू वे करीब 10 साल तक वार्ड के पार्षद (एमसी) रहे हैं और पहले सुखदेव सिंह और जगमोहन सिंह के बीच हुए विवाद को सुलझाने में उन्होंने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। इसी रंजिश के चलते दोनों ने साजिश रचकर हरप्रीत सिंह और एक अन्य अज्ञात युवक से यह हमला करवाया।



थाना सिटी वन के पुलिस इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने बताया कि पूर्व पार्षद नरेंद्रपाल सिंह सिद्धू को गोली मारने की सूचना मिली थी। मौके पर जांच के बाद उनके बेटे के बयान के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी उसी वार्ड के रहने वाले हैं और पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी फरार हैं और सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed