सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   showroom owner gunned down in Abohar

अबोहर में ताबड़तोड़ फायरिंग: प्रसिद्ध शोरूम संचालक संजय वर्मा की हत्या, कार से उतरते समय गोलियों से भूना गया

संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 07 Jul 2025 02:21 PM IST
विज्ञापन
सार

संजय वर्मा सोमवार सुबह करीब सवा 10 बजे शहीद भगत सिंह चौक पर स्थित अपने शोरूम पर कार से पहुंचे, जैसे ही उनकी कार रुकी, अज्ञात युवकों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। 

showroom owner gunned down in Abohar
अबोहर में शोरूम संचालक की हत्या - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

अबोहर के भगत सिंह चौक पर स्थित न्यू वियर वैल शोरूम के संचालक संजय वर्मा की सोमवार सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात शोरूम के बाहर ही हुई। संजय वर्मा को उस समय गोली मारी गई जब वे अपनी कार से उतर रहे थे। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोलियां चलने से वहां दहशत का माहौल बन गया और बाजार भी बंद हो गया।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


पुलिस ने शुरू की जांच

संजय वर्मा को सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना के बाद एसएसपी गुरमीत सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: युवक को लव मैरिज की सजा: मुंह काला कर घुमाया, दाढ़ी-बाल काटे; लेकिन यहां कहानी में एक ट्विस्ट भी है

व्यापारियों ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

संजय वर्मा प्रसिद्ध व्यापारी जगत वर्मा के छोटे भाई थे। संजय वर्मा की हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी अस्पताल पहुंच गए और शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। हत्यारे कौन थे और हत्या क्यों की गई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें न्यू वियरवेल कपड़ों व फैशन डिजाइन की दुनिया में एक बड़ा नाम है।  

वारदात के बाद डीआईजी हरवीर सिंह जांच करने पहुंचे। अभी तक की जांच में सामने आया है कि हत्यारों ने वर्मा को करीब 12 गोलियां मारी। हत्या करने के बाद हत्यारे मोटरसाइकिल से भागे लेकिन बाद में मोटरसाइकिल छोड़ कर एक कार से फरार हो गए। आरोपियों की संख्या तीन बताई जा रहा है और उनकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है। वहीं वारदात के बाद व्यापार मंडल की अपील पर रोष स्वरूप शहर के बाजार बंद हो गए हैं।

सुखबीर बादल ने की निंदा

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने व्यापारी की हत्या की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया-पंजाब में कानून व्यवस्था अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। अबोहर में द न्यू वेयर वेल टेलर्स के मालिक संजय वर्मा की दिनदहाड़े हुई हत्या मौजूदा जंगल राज को दर्शाती है। डॉक्टर, कलाकार और एथलीट सहित व्यवसायी और पेशेवर लोग जबरन वसूली करने वालों से गंभीर खतरों का सामना कर रहे हैं। मैं इस क्रूर हत्या की कड़ी निंदा करता हूं और वर्मा परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने निंदा करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था का दीवाला निकल चुका है। कानून व डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

डीआईजी बोले-नए गैंगस्टर पैदा हो रहे हैं

फिरोजपुर के डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि अबोहर में शोरूम के मालिक को गोलियां दाग हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा यह गैंगस्टर नए-नए पैदा होते हैं और अपना नाम कमाने के लिए बिजनेसमैनों और दुकानदारों से रंगदारी वसूलते हैं। ऐसे गैंगस्टरों को पंजाब पुलिस पकड़ने का हर तरफ से प्रयास कर रही है। जल्द ही इन गैंगस्टरों को पकड़ा जाएगा। पुलिस ने सभी जगहों पर नाकाबंदी कर दी है। 

एक सवाल के जवाब में डीआईजी ने कहा कि सोशल मीडिया पर बिश्नोई नाम की आईडी पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली गई है, इसकी भी पुलिस जांच कर रही हैं । यह भी देख रहे हैं कि कहीं पुलिस की जांच को भटकाने के लिए इस प्रकार की पोस्ट तो नहीं डाली गई हो। पुलिस सभी पहलुओं पर  जांच कर रही है। जल्द ही उक्त आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। इस मौके पर फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह भी मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed