{"_id":"693bfbb011532785a500b8f9","slug":"three-friends-booked-for-culpable-homicide-in-muktsar-shiv-sena-youth-leader-death-case-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: शिवसेना नेता की मौत मामले में तीन दोस्तों पर हत्या का केस, मां बोली- बेटे ने जहर का टीका लगाया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: शिवसेना नेता की मौत मामले में तीन दोस्तों पर हत्या का केस, मां बोली- बेटे ने जहर का टीका लगाया
संवाद न्यूज एजेंसी, मुक्तसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 12 Dec 2025 04:55 PM IST
सार
पंजाब के मुक्तसर में शिवसेना के युवा नेता की मौत मामले में पुलिस ने तीन दोस्तों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। तीनों आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
विज्ञापन
प्रेस कांफ्रेंस करते मृतक शिवा के परिजन।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मुक्तसर में शिवसेना पंजाब के यूथ जिला अध्यक्ष शिव कुमार शिवा (23) की मौत के मामले में थाना सिटी पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। उधर, मृतक के परिजनों ने प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि शिवा को उसके दोस्त ने ही अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की है। आरोपियों ने शिवा को जहर का टीका लगाकर उसे मारा है। इस मामले में डीएसपी बच्चन सिंह का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा ।
Trending Videos
शिवसेना पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गर्ग ने बताया कि 11 जून को बस स्टैंड के पास हुए झगड़े के बाद धारा 295 के तहत उन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस केस में शिवा का नाम भी शामिल था। उन्हें इस घटना के बाद धमकियां भी मिल रही थी जिसके चलते शिवा पटियाला में रह रहा था। शिवा की छह दिसंबर को कोर्ट में तारीख थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवा की मां नीलम ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 5 दिसंबर को शिवा का दोस्त रमन कुमार निवासी कैनाल कॉलोनी मुक्तसर दोपहर 2 बजे उनके घर आया और शिवा को अपने ले गया। रमन के दो और दोस्त कोटली रोड निवासी अंकुश व निक्कू भी थे। उनका बेटा शिवा किसी तरह का नशा नहीं करता था। उक्त तीनों ने एक योजनाबद्ध तरीके से शिवा को जहरीला टीका लगा कर जान से मार दिया है। उन्होंने शाम पांच बजे शिवा को फोन लगाया तो फोन बंद आ रहा था। इस पर उन्होंने रमन कुमार को कॉल की तो पहले वह कॉल उठा नहीं रहा था और बाद में कॉल उठा कर बोला कि वह तो शिवा को कोटली रोड पर उतार कर घर चला गया है। वे रात भर शिवा को ढूंढते रहे और अगले दिन पुलिस में शिवा के लापता होने की शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस को 6 दिसंबर को शिवा का शव मिला।
डीएसपी बचन लाल ने बताया कि मामले में मृतक की माता नीलम के बयान पर आरोपी रमन कुमार, अंकुश और निक्कू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।