सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Two miscreants entered clinic in Moga and fired on doctor

मोगा में अंधाधुंध फायरिंग: दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसे हथियारबंद... डॉक्टर पर चलाई दनादन गोलियां, मिली थी धमकी

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 04 Jul 2025 03:44 PM IST
विज्ञापन
सार

मोगा के कोट ईसेखां में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक डॉक्टर पर फायरिंग कर दी। बाइक पर आए दो बदमाशों ने क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर पर गोलियां दागीं और फरार हो गए। 

Two miscreants entered clinic in Moga and fired on doctor
क्लीनिक के बाहर मौजूद लोग और पुलिस। - फोटो : संवाद
loader

विस्तार
Follow Us

पंजाब के मोगा में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर पर तोबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह घटना मोगा के कस्बा कोट ईसेखां में हुई है। दिन के उजाले में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। शुक्रवार दोपहर में कोट ईसेखां मुख्य चौहरे पर स्थिति एक डॉक्टर को उसके नर्सिंग होम के क्लीनिक के अंदर घुसकर दो बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। यह क्लीनिक पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है। आसपास गोलियों की आवाज सुनकर वहां हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पैदल ही आए थे और फायरिंग कर फरार हो गए।

विज्ञापन
Trending Videos


जानकारी के अनुसार डॉक्टर अनिलजीत कम्बोज कोट ईसेखां मेन चौक पर हरबंस नर्सिंग होम चलाते हैं। शुक्रवार को दो अज्ञात युवक एक बाइक पर आए और क्लीनिक में घुस गए। बदमाशों ने डॉक्टर अनिलजीत कम्बोज पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि अनिलजीत कम्बोज को तीन से चार गोलियां लगी हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


डॉक्टर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई हे। यह भी जानकारी मिली है कि डॉक्टर को पहले भी रंगदारी की मांग को लेकर धमकियां मिल चुकी थीं।



मोगा के एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे कोट ईसेखां के मुख्य चौराहे पर डॉक्टर अनिलजीत कम्बोज को दो अज्ञात बदमाशों ने उनके क्लीनिक पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

निजी अस्पताल में डॉक्टर विजय कालरा ने बताया कि उनके पास एक गनशॉट का मरीज आया है, जिनका नाम डॉक्टर अनिलजीत कम्बोज है। डॉक्टर की हालत गंभीर है। उन्हें छाती के पीछे की ओर दो गोलियां लगी हैं। अभी मरीज वेंटिलेटर है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed