{"_id":"69045aba5a5999f7b50d900e","slug":"youth-dies-of-drug-overdose-in-abohar-body-found-in-bushes-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: झाड़ियों में मिली युवक की लाश, चिट्टे की ओवरडोज से मौत; दो दिन से लापता था गुरजंट","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
    Punjab: झाड़ियों में मिली युवक की लाश, चिट्टे की ओवरडोज से मौत; दो दिन से लापता था गुरजंट
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)             
                              Published by: अंकेश ठाकुर       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 12:14 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                दो दिन से लापता युवक की लाश रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिली है। शव के निकट सिरिंज, लाइटर और पन्नी भी मिली, जिससे अनुमान लगाया गया कि युवक ने चिट्टे का सेवन किया होगा जो मौत की वजह बना।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिली लाश।
                                    - फोटो : संवाद 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
पंजाब के अबोहर में रेलवे ट्रैक के नजदीक झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ है। शुरुआत जांच में लग रहा है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है।
 
नर सेवा नारायण सेवा समिति के प्रधान राजू चराया को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के नजदीक झाड़ियों में युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर सेवादार बिट्टू नरूला मौके पर पहुंचे। रेलवे जीआरपी भी मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। शव के निकट सिरिंज, लाइटर और पन्नी भी मिली, जिससे अनुमान लगाया गया कि युवक ने चिट्टे का सेवन किया होगा जो मौत की वजह बना।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            युवक की पहचान गांव झुरडखेड़ा वासी गुरजंट (27) के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद नजदीकी रिश्तेदार ने बताया कि गुरजंट दो दिन से घर से लापता भी था और इसकी सूचना पुलिस को दी हुई थी। मृतक युवक विवाहित था और 3 वर्ष के बेटे का पिता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

