सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Delhi Assembly Elections 352 leaders from Punjab will camp in Delhi

दिल्ली विधानसभा चुनाव: पंजाब के 352 नेता दिल्ली में डालेंगे डेरा, सीएम मान भी सक्रिय; 20 के बाद होंगी रैलियां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 10 Jan 2025 10:58 AM IST
सार

पंजाब में आम आदमी पार्टी के 94 विधायक हैं और दिल्ली के प्रत्येक हलके में पंजाब के एक विधायक व संगठन में से एक नेता की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यकर्ताओं को भी प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है। इन विधायकों की तरफ से घर-घर जाकर पार्टी का प्रचार किया जाएगा, ताकि दिल्ली व पंजाब में लागू की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा सके।

विज्ञापन
Delhi Assembly Elections 352 leaders from Punjab will camp in Delhi
चुनाव के लिए दिल्ली पहुंचे सीएम भगवंत मान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी पंजाब के लिए भी यह चुनाव अहम है, क्योंकि दिल्ली में सत्ता पर काबिज होने के बाद ही पार्टी ने पंजाब में पैर पसारने शुरू किए थे। 

Trending Videos


इसी वजह से आप पंजाब का पूरा फोकस अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार पर है। इसके लिए पार्टी के 352 नेता आने वाले दिनों में दिल्ली में ही डेरा डालेंगे। पंजाब के अधिकर कैबिनेट मंत्री पहले ही प्रचार में उतर गए हैं। पंजाब में नगर निकायों के मेयर चुनाव के बाद अगले सप्ताह से आप पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा भी वहां प्रचार शुरू कर देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री भगवंत मान भी वीरवार को दिल्ली पहुंच गए और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की। वह भी जल्द ही प्रचार में कूद जाएंगे। पार्टी नेताओं के अनुसार 20 जनवरी के बाद सीएम मान दिल्ली विधानसभा के हलकों में लगातार रैलियां करेंगे। इसके अलावा रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें वह पार्टी प्रमुख केजरीवाल के साथ प्रचार करेंगे।

सीएम मान के अलावा 15 कैबिनेट मंत्री भी प्रचार में उतर गए हैं। उन्होंने राज्य में अपने कार्यों से समय निकालकर प्रचार शुरू कर दिया है। पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर ने दिल्ली के मालवीय नगर में प्रचार किया, जबकि उद्योग मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने भी जगह-जगह प्रचार शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा और स्पीकर कुलतार सिंह संधवां भी जल्द ही चुनावी कार्यक्रम शुरू कर देंगे।
 

मुफ्त बिजली और इलाज से लोगों को साधने का प्रयास 

आप सरकार की तरफ से दिल्ली के बाद राज्य में भी फ्री बिजली योजना की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत हर माह 300 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। इसी तरह गरीब लोगों के इलाज के लिए आम आदमी क्लीनिक भी शुरू किए गए थे, जिनसे मतदाताओं को साधने का प्रयास किया जा रहा है।

आप पंजाब के 352 नेता दिल्ली में प्रचार करेंगे। इनमें से अधिकतर नेताओं ने अपना प्रचार शुरू भी कर दिया है। इसी तरह सीएम भगवंत मान के चुनावी कार्यक्रमों को भी जल्द ही जारी किया जाएगा। - नील गर्ग, वरिष्ठ प्रवक्ता, आप पंजाब

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed