सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Electricity demand estimated to reach 19466 MW in four years in Punjab

Punjab: चार साल में बिजली की मांग 19466 मेगावाट पहुंचने का अनुमान, बिजली मंत्रालय को भेजा आरए प्लान

रिंपी गुप्ता, अमर उजाला, पटियाला Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 27 Aug 2025 05:29 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब की बढ़ती मांग के हिसाब से उत्पादन न होने के चलते पावरकाॅम को महंगे दामों में हर साल करोड़ों की बिजली बाहर से खरीदनी पड़ती है। साल 2023-24 में पावरकाॅम ने 20,000 करोड़ की बिजली व 2024-25 में 22 हजार करोड़ की बिजली खरीदी।

Electricity demand estimated to reach 19466 MW in four years in Punjab
बिजली - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में बिजली की मांग व खपत लगातार बढ़ रही है। इस संबंध में पंजाब सरकार ने केंद्रीय बिजली मंत्रालय को रिसोर्स एडीक्यूऐंसी प्लान (आरए प्लान) भेजा है।

loader
Trending Videos


वहीं, पावरकाॅम अधिकारियों के मुताबिक पंजाब में साल दर साल बिजली की मांग व खपत में बड़ी वृद्धि दर्ज की जा रही है लेकिन इसके मुकाबले पंजाब में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर जोर नहीं दिया जा सका। कोयला आधारित नए प्लांट लगाने की जरूरत है, इसी का हवाला आरए प्लान में भी दिया गया। सेंट्रल इलेक्ट्रसिटी अथारिटी (सीईए) के अनुसार साल 2029-30 तक पंजाब में बिजली की अधिकतम मांग 19466 मेगावाट तक पहुंचने का अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जून माह में केंद्र सरकार ने पंजाब में 800-800 मेगावाट के तीन थर्मल प्लांट स्थापित करने का एलान किया है। इस संबंध में पीएसईबी इंजीनियर्स एसोसिएशन के महासचिव इंजीनियर अजयपाल सिंह अटवाल का कहना है इन प्लांटों को युद्ध स्तर पर लगाने के साथ बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए प्लानिंग की जरूरत है। एसोसिएशन की ओर से सरकार से बठिंडा में 250 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने की मांग की गई है।

साल दर साल बढ़ती बिजली की मांग व खपत

आंकड़ों के मुताबिक साल 2021-22 में पंजाब में कुल बिजली खपत 62382 मिलियन यूनिट (एमयू) दर्ज की गई, वहीं साल 2022-23 में यह 69513 एमयू रहा, जो 11 प्रतिशत अधिक दर्ज हुआ। वहीं, 2021-22 में बिजली की अधिकतम मांग 13431 मेगावाट और 2022-23 में 14311 मेगावाट दर्ज की गई, जो 6.55 प्रतिशत अधिक रही। साल 2023-24 में बिजली की खपत 70460 एमयू हुई, जो 2022-23 के मुकाबले 1 फीसदी ज्यादा दर्ज की गई। 2023-24 में बिजली की अधिकतम मांग 15325 मेगावाट दर्ज की गई, जो 2022-23 की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक रही।


2024-25 में बिजली कुल खपत 78008 एमयू दर्ज की गई, जो 2023-24 के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई। 2024-25 में बिजली की अधिकतम मांग 16058 मेगावाट दर्ज की गई और यह 2023-24 की 15325 मेगावाट की अधिकतम मांग के मुकाबले 5 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई। इस साल गर्मी के पीक सीजन में जुलाई में बिजली की मांग 17200 मेगावाट पार कर गई थी।

पंजाब की स्थापित बिजली क्षमता 14896.92 मेगावाट है

पंजाब की वर्तमान में सभी स्रोतों से बिजली उत्पादन की स्थापित क्षमता 14896.92 मेगावाट है। इसमें प्रमुख तौर से सरकारी क्षेत्र के रोपड़, लहरा मुहब्बत और गोइंदवाल थर्मल प्लांटों से कुल 2300 मेगावाट, प्राइवेट क्षेत्र के तलवंडी साबो व राजपुरा थर्मल प्लांटों से 3380 मेगावाट, हाइडल से 1015 मेगावाट, सौर रूफ टाप संयंत्रों से 453.81 मेगावाट, सेंट्रल सेक्टर में बीबीएमबी से 1141.10 मेगावाट का शेयर शामिल है। 

पंजाब की बढ़ती मांग के हिसाब से उत्पादन न होने के चलते पावरकाॅम को महंगे दामों में हर साल करोड़ों की बिजली बाहर से खरीदनी पड़ती है। साल 2023-24 में पावरकाॅम ने 20,000 करोड़ की बिजली व 2024-25 में 22 हजार करोड़ की बिजली खरीदी। 2025-26 में 30000 करोड़ की बिजली खरीदने का अनुमान है। हालांकि इस बार बारिश ज्यादा होने के चलते पीक सीजन में पावरकाॅम को बाहर से ज्यादा बिजली नहीं लेनी पड़ रही, इससे बिजली खरीद का खर्चा काफी हद तक कम रहने की संभावना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed