{"_id":"691d44e1b18318c2980e0368","slug":"kapurthala-police-successfully-nab-member-of-jagga-fukiwal-extortion-gang-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: जग्गा फुकीवाल जबरन वसूली गिरोह का शातिर काबू, कपूरथला पुलिस को मिली सफलता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: जग्गा फुकीवाल जबरन वसूली गिरोह का शातिर काबू, कपूरथला पुलिस को मिली सफलता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 19 Nov 2025 09:48 AM IST
सार
अमनदीप स्थानीय गिरोहों को गोलीबारी और जबरन वसूली की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाता था।
विज्ञापन
आरोपी से बरामद हथियार
- फोटो : X @DGPPunjabPolice
विज्ञापन
विस्तार
कपूरथला पुलिस ने सुल्तानपुर लोधी के आसपास सक्रिय जग्गा फुकीवाल जबरन वसूली गिरोह के एक सदस्य अमनदीप उर्फ अमन, निवासी ताशपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चार देसी पिस्तौल बरामद कीं गई। अमनदीप स्थानीय गिरोहों को गोलीबारी और जबरन वसूली की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाता था।
पूछताछ के दौरान, आरोपी अमनदीप ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी लवप्रीत उर्फ बाबा को दो पिस्तौलें दी थीं, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से पुलिस ने एक .32 बोर की देसी पिस्तौल, एक .315 बोर की देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। आगे की पूछताछ में आरोपी अमनदीप के घर में दबी तीन और देसी पिस्तौलें बरामद हुईं।
Trending Videos
पूछताछ के दौरान, आरोपी अमनदीप ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी लवप्रीत उर्फ बाबा को दो पिस्तौलें दी थीं, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से पुलिस ने एक .32 बोर की देसी पिस्तौल, एक .315 बोर की देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। आगे की पूछताछ में आरोपी अमनदीप के घर में दबी तीन और देसी पिस्तौलें बरामद हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन