{"_id":"6909859ec9009306e401a3b1","slug":"meeting-with-officials-of-school-teachers-association-today-haryana-additional-chief-secretary-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: विद्यालय अध्यापक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक आज, अतिरिक्त मुख्य सचिव करेंगे अध्यक्षता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Haryana: विद्यालय अध्यापक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक आज, अतिरिक्त मुख्य सचिव करेंगे अध्यक्षता
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़             
                              Published by: निवेदिता वर्मा       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 10:18 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष को बैठक में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        सीएम नायब सैनी
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पदाधिकारियों और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच मंगलवार को अहम बैठक निर्धारित की गई है। यह बैठक हरियाणा सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सुबह 11:30 बजे उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की जाएगी।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष को बैठक में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बैठक का उद्देश्य संघ के लंबित मुद्दों, शिक्षकों से संबंधित प्रशासनिक व सेवा मामलों, और विभागीय नीतियों पर सार्थक चर्चा करना बताया जा रहा है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि बैठक में निदेशक, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), संयुक्त निदेशक (प्रशासन) व (एमएसएस) सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। वहीं विभाग ने केयरटेकर को अधिकारियों और संघ पदाधिकारियों के लिए जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
शिक्षा जगत में इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अध्यापक संघ लंबे समय से अपने विभिन्न मांगपत्रों व सेवा-संबंधी मुद्दों पर विभाग से संवाद की प्रतीक्षा कर रहा था।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष को बैठक में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बैठक का उद्देश्य संघ के लंबित मुद्दों, शिक्षकों से संबंधित प्रशासनिक व सेवा मामलों, और विभागीय नीतियों पर सार्थक चर्चा करना बताया जा रहा है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि बैठक में निदेशक, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), संयुक्त निदेशक (प्रशासन) व (एमएसएस) सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। वहीं विभाग ने केयरटेकर को अधिकारियों और संघ पदाधिकारियों के लिए जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा जगत में इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अध्यापक संघ लंबे समय से अपने विभिन्न मांगपत्रों व सेवा-संबंधी मुद्दों पर विभाग से संवाद की प्रतीक्षा कर रहा था।