शहर में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान सरदार सनी दारा को सर्वसम्मति से वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स का नया चेयरमैन चुना गया। इस अवसर पर संस्थान के ग्लोबल चेयरमैन सरदार परमीत सिंह चड्ढा की सहमति से यह जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में प्रसिद्ध धार्मिक प्रवचक भाई अमनदीप सिंह (टक्साली), भाई मनी सिंह, अनेक व्यापारी और समाजसेवी मौजूद रहे। इस मौके पर गिन्नी भाटिया को समाजसेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया, वहीं मनजीत सिंह फिरोजपुरिया को संगठन का महासचिव नियुक्त किया गया। सनी दारा ने अपने संबोधन में कहा कि उनका उद्देश्य युवाओं और व्यापारियों को एक मंच पर लाकर “पढ़ाई का लंगर, दवाई का लंगर और कमाई का लंगर” के सिद्धांत पर मानवता की सेवा करना है। उन्होंने घोषणा की कि संस्था जल्द ही आंखों के दान और निशुल्क ऑपरेशन का अभियान शुरू करेगी, जिससे जरूरतमंदों को नई रोशनी मिलेगी। साथ ही, स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देने की योजना भी बनाई जा रही है। गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष्य में 5 नवंबर को विशाल प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो भाई वीर सिंह हॉल से शुरू होकर श्री हरमंदिर साहिब तक जाएगी। इसी दिन जालियांवाला बाग के सामने अलिस्ता होटल के पास दोपहर 4 से 6 बजे तक निशुल्क मेडिकल कैंप भी आयोजित किया जाएगा।