राजस्थान के कृषि मंत्री और सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को अपना 74वां जन्मदिन सवाई माधोपुर में मनाया। इस अवसर पर वे भैरू दरवाजा स्थित राधा कृष्ण गौशाला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे और अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा पीठ के संत हरिराम जी शास्त्री से आशीर्वाद लिया। कथा समापन पर डॉ. मीणा ने श्रीमद्भागवत ग्रंथ को सिर पर रखकर निर्धारित स्थल तक पहुंचाया और पूर्णाहुति यज्ञ में भाग लेकर आहुतियां दीं।
गौशाला और सामुदायिक भवन के लिए की 25 लाख रुपये जुटाने की घोषणा
संतों का आशीर्वाद लेने के बाद डॉ. मीणा ने संतों के आग्रह पर पुराने शहर स्थित रामद्वारा में सामुदायिक भवन निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपये जुटाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं सामाजिक स्थलों का विकास समाज की आत्मा को मजबूत करता है। इसके साथ ही कृषि मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क निर्माण और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
जयपुर हादसे पर जताई संवेदना, जन्मदिन उत्सव रद्द करने का निर्णय
कार्यक्रम के दौरान डॉ. मीणा ने कहा कि जयपुर में हुई बड़ी दुर्घटना के कारण आज उत्सव का माहौल नहीं है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मृतकों के प्रति वे गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, इसलिए उन्होंने माला पहनने और स्वागत करवाने से इनकार किया। कृषि मंत्री ने कहा कि मैं जन्मदिन नहीं मनाता, हमेशा फिजूलखर्ची के खिलाफ रहा हूं। बेहतर होगा कि लोग अपने जन्मदिन पर गौशालाओं में जाकर गौसेवा करें, चारा-पानी खिलाएं या कोई धार्मिक अनुष्ठान करें।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: एक के बाद एक कई गाड़ियों से टकराया डंपर, 50 को रौंदा; 13 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख
सनातन धर्म की एकता और मजबूती पर दिया जोर
डॉ. मीणा ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत और सनातन धर्म की ओर देख रहा है, इसलिए हमें एकजुट होकर अपने धर्म और संस्कृति को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि जब सनातन मजबूत होगा, तभी देश मजबूत होगा। हमारे वेद और पुराणों ने भारत को विश्व गुरु बनाया था और हमें फिर से भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए एकजुट प्रयास करने की आवश्यकता है।
लोगों से की गौसेवा और धर्म पालन की अपील
कार्यक्रम के अंत में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने उपस्थित संतों, श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को समाज और धर्म के लिए योगदान देना चाहिए और विशेष रूप से गौवंश की सेवा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Indra Devi Passes Away: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी की पत्नी का निधन, कल अजमेर में होगा अंतिम संस्कार